बठिंडा में नहर में गिरी कार.

बठिंडा के पास आज सुबह 8.20 के करीब एक कार सरहिंद नहर में गिर गई। उस कार में पांच बच्चों समेत करीब 11 लोग सवार थे।
कार गिरने की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुँची और कार सवारों को सुरक्षित बाहर निकालकर अस्पताल पहुँचाया गया। यह परिवार बठिंडा की बीड़ बस्ती 6 के निवासी है
यूथ वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष सोनू माहेश्वरी ने बताया कि जब सोसाइटी को 8.30 बजे सरहिंद नहर के किनारे बहमन रोड पर एक कार के नहर में गिरने की सूचना मिली, तो उनके स्वयंसेवक एम्बुलेंस के साथ मौके पर पहुँचे।
नहर पर मौजूद तैराक नौजवानों और सोसाइटी के स्वयंसेवकों सहित पुलिस और अन्य लोगों की मदद से नहर में गिरी कार में सवार लोगों को सुरक्षित बाहर निकालकर अस्पताल पहुँचाया गया परंतु उनमें से एक लड़की की हालत नाजुक बताई जा रही है।
सोनू माहेश्वरी ने बताया कि होंडा इमेज कार में पाँच छोटे बच्चों समेत 11 सवार लोगों को को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।