बड़ा हादसा: हरियाणा में सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत

हरियाणा के सोनीपत जिले के गांव राठधना के पास ट्रक की टक्कर से बाइक सवार मां-बेटे की मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहे रिश्तेदार को गंभीर हालत में रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया है।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में रखवाया है। हादसे के बाद से ट्रक चालक फरार है।
दीपालपुर की रहने वाली वर्षा (33) की शादी रोहतक के गढ़ी बोहर गांव में हुई थी। रविवार को अपने 12 वर्षीय बेटे प्रवेश को लेकर रोहतक के गांव कन्हेड़ी के रहने वाले अपने रिश्तेदार अशोक के साथ बाइक पर सवार मायके आ रही थी।
मेरठ-लोहारू हाईवे पर तीनों राठधना गांव के पास पहुंचे तो पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वर्षा और प्रवेश सड़क पर दूर जाकर गिरे और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक मां- बेटे के शवों को नागरिक अस्पताल पहुंचाया।
वहीं, घायल अशोक को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। हादसे की सूचना मिलते ही वर्षा के मायके और ससुराल में मातम छा गया।
जांच अधिकारी एएसआई प्रदीप ने बताया कि मां-बेटे के शवों को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया है। वहीं, घायल का इलाज करवाया जा रहा है। जल्द ही आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।