https://www.choptaplus.in/

Crime news निजी फार्म हाउस में चल रहे जुए के अड्डे पर छापा, 13गिरफ्तार 90हज़ार की जुआ राशि बरामद

पुलिस टीम ने एक निजी फार्म हाउस में चल रहे जुए के अड्डे पर छापा मारकर 13 आरोपियों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से कुल 90,500 रूपये की जुआ राशि, ताश की गड्डियाँ और अन्य सामग्री बरामद की गई है।
 
xaxa
13गिरफ्तार 90हज़ार की जुआ राशि बरामद

निजी फार्म हाउस में चल रहे जुए के अड्डे पर छापा, 13गिरफ्तार 90हज़ार की जुआ राशि बरामद



फतेहाबाद,  अपराध और असामाजिक गतिविधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अपराध मुक्त अभियान के तहत सीआईए फतेहाबाद पुलिस को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।

पुलिस टीम ने एक निजी फार्म हाउस में चल रहे जुए के अड्डे पर छापा मारकर 13 आरोपियों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है।

आरोपियों के कब्जे से कुल 90,500 रूपये की जुआ राशि, ताश की गड्डियाँ और अन्य सामग्री बरामद की गई है।


 सीआईए प्रभारी निरीक्षक यादवेन्द्र ने जानकारी देते हुए बताया कि उपनिरीक्षक संजय कुमार के नेतृत्व में सीआईए फतेहाबाद की टीम ने  गुप्त सूचना के आधार पर  सोत्र भट्टू के नजदीक स्थित एक फार्म हाउस मे  छापा मारा।

मौके से नरेन्द्र, विनोद कुमार, रवि कुमार, श्रवण, बिट्टू, हेमराज, कुलदीप सिंह, देशराज, राखा, राम, जज सिंह, राज कुमार, सतीश कुमार एवं राकेश कुमार को जुआ खेलते हुए पकड़ा गया।

इनसे 90हज़ार पांच सौ रुपए की जुआ राशि, ताश की गड्डियाँ और अन्य जुए से संबंधित सामग्री बरामद की गई। पता चला है कि फार्म हाउस मालिक ही जुआ खिलाता था।


 गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध थाना सदर फतेहाबाद में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।थाने में ही सभी को  पुलिस जमानत पर रिहा कर दिया गया है।


 

Rajasthan