सिरसा जिले में 2 बच्चों के पिता की तेजदार हथियार से हत्या
Sirsa news: जिले में एक व्यक्ति का मर्डर कर दिया गया। आज (21 अगस्त) सुबह गांव में हनुमान मंदिर के पास उसका शव मिला है। उसके सिर, पीठ पर तेजधार हथियार से कई जगह वार किए हुए थे और खून से लथपथ पड़ा था।
जानकारी के अनुसार, मृतक अमीलाल (60) डबवाली के रत्ताखेड़ा गांव का रहने वाला था। उसके दो बच्चे हैं। वह जमींदारा-खेतीबाड़ी करता था। पुलिस के मुताबिक, अमीलाल के शरीर पर तेजधार हथियार से वार किए जाने के कई चोटों के निशान मिले हैं। अभी तक पता नहीं चल पाया है कि किसने घटना का अंजाम दिया है।
चचेरी भाई को मंदिर के पास पड़ा मिला शव
ग्रामीणों के अनुसार, अमीलाल रात 10 बजे के आसपास अपने घर पर बाहर घूमने की बात कहकर निकला था। उसके बाद रातभर घर नहीं लौटा। परिजन उसकी तलाश में जुटे थे। तकरीबन सुबह करीब 5 बजे उसके ताऊ के बेटे ने हनुमान मंदिर के पास उसका शव पड़ा देखा।
इसके बाद घरवालों को बुला लिया। जब अमीलाल के पास जाकर देखा तो उसका शव खून से लथपथ था। इसके बाद ओढा थाना पुलिस को सूचना दी।
एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची
अमीलाल की हत्या की सूचना के बाद एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची। ऐसे में सीन ऑफ क्राइम देखा और घटना का मुआयना किया। अमीलाल की हत्या के बाद गांव में सन्नाटा छा गया है। ग्रामीणों की भी भीड़ जुट गई है। पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है।
