Haryana News : पहले ली पत्नी की जान फिर खुद जान देने का विडियो आया सामने
कुरुक्षेत्र। जिले के गांव दबखेड़ा में दिल दहला देने वाला मामला प्रकाश में आया है। जहां युवक ने पहले अपनी पत्नी की बेल्ट से गला घोंट कर हत्या कर दी और इसके बाद खुद भी गांव में तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक दंपती की पहचान रणदीप सिंह (35) और उसकी पत्नी निशा (32) के रूप में हुई है। सूचना पाकर पुलिस सोमवार की अल सुबह घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में ले लिया। उधर, गोताखोर प्रगट सिंह ने युवक के शव को तालाब से बाहर निकाला। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें युवक तालाब में कूदता दिखाई दे रहा है।
फिलहाल, पुलिस इसे पति-पत्नी के बीच मनमुटाव का मामला मान रही है। स्वर्ण सिंह ने बताया कि गांव के बाहर सरकारी तालाब है, जिसे ठेके पर दिया गया है। सोमवार की तड़के करीब 3 बजे सरकारी जोहड़ के ठेकेदार ने सीसीटीवी कैमरे में किसी को तालाब में कूदते देखा। उसने फौरन मामले की सूचना उसे कॉल करके दी। सूचना मिलते ही हम तुरंत जोहड़ पर पहुंचे, जहां युवक के कपड़े और जूते पड़े मिले। इसके बाद गोताखोर प्रगट सिंह को सूचना दी गई।
जांच करने में जुटी पुलिस
स्वर्ण सिंह ने बताया कि युवक की पहचान होने पर उसके घर पहुंचे तो वहां उसकी पत्नी निशा का शव पड़ा था। उसके गले में बेल्ट बंधी थी। उसके दो बच्चे अलग कमरे में सो रहे थे। मामले में एसएचओ जगदीश टामक ने बताया कि शुरूआती जांच में विदेशी नंबर से कॉल के बाद पैसे ट्रांसफर की बात सामने है। पता किया जा रहा है कि यह क्या मामला है।
क्या इसी वजह से दोनों ने सुसाइड किया या कोई और वजह है। हालांकि जांच के बाद साफ होगा हत्या और सुसाइड का कारण क्या है।
