https://www.choptaplus.in/

Sirsa News : रंजिशवश युवक की जान लेने के मामले में 5 और आरोपी गिरफ्तार

-मृतक के भाई के बयान पर पुलिस ने किया था 6 लोगों पर किया था केस दर्ज
 
sirsa news
पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ने 5 और आरोपियों को काबू किया है

सिरसा। बीते 8 दिन पूर्व गांव सालमखेड़ा में रंजिशवश धारदार हथियारों से हमला कर एक युवक की हत्या करने एवं एक युवक को गंभीर रूप से घायल करने के मामले में सीआईए स्टाफ डबवाली, सीआईए स्टाफ कालांवाली व ओढ़ां थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ने 5 और आरोपियों को काबू किया है। आरोपियों में जसदीप सिंह उर्फ सन्नी, गगनदीप सिंह व सुखविन्द्र उर्फ पिंदा निवासी गांव सालमखेड़ा, हरप्रीत सिंह उर्फ हैरी निवासी गांव डबवाली व हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी निवासी गांव चकेरियां शामिल हैं। आरोपियों से पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त कुछ धारदार हथियार बरामद किए हैं। बीते 2 दिन पूर्व इस मामले में सीआईए स्टाफ डबवाली ने एक आरोपी हैप्पी सिंह निवासी गांव सालमखेड़ा को काबू कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था।  

बीती 28 दिसंबर की रात्रि को गांव सालमखेड़ा में कार सवार कुछ लोगों ने रंजिशवश दूसरी कार में सवार 2 युवकों पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया था। इस हमले में करीब 32 वर्षीय गुरमेल सिंह उर्फ लक्खा निवासी गांव देसुजोधा की मौत हो गई थी जबकि उसका साथी गुरविन्द्र सिंह निवासी डबवाली गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस संबंध में मृतक गुरमेल के भाई हरमेल सिंह निवासी गांव देसुजोधा के बयान पर गुरविन्द्र सिंह उर्फ गिंदी निवासी डबवाली, सन्नी, गगनदीप, सुखविन्द्र व हैप्पी निवासी गांव सालमखेड़ा व हैप्पी निवासी गांव चकेरियां सहित 6 लोगों पर नाम सहित व कुछ अन्य के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया था।

डीएसपी कालांवाली संदीप धनखड़ ने बताया कि सीआईए व ओढ़ां थाना पुलिस ने इस मामले में तत्पर कार्रवाई करते हुए महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए 5 और आरोपियों को उनके अलग-अलग ठिकानों पर दबिश देकर काबू कर लिया।

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि मृतक गुरमेल से उनका कुछ समय से विवाद चल रहा था। इसी रंजिश के चलते उन्होंने मिलकर गुरमेल को रास्ते से हटाने की योजना बनाई और मौका पाकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया। ओढ़ां थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस ने काबू पांचों आरोपियों को अदालत में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपियों से हत्या में प्रयुक्त कार व अन्य हथियार बरामद करेगी तथा अन्य आरोपियों और की भी संलिप्तता बारे पता लगाएगी।
फोटो: ओढ़ां01- काबू आरोपी पुलिस पार्टी के साथ।

Rajasthan