https://www.choptaplus.in/

हरियाणा cet परीक्षा महत्वपूर्ण उपयोगी प्रश्न।

current affairs
 
सेट
cet परीक्षा 2025

Question: 16 जुलाई को कौन सा दिवस मनाया जाता है?

a) विश्व शतरंज दिवस

b) विश्व सांप दिवस

c) विश्व युवा दिवस

d) अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस

 Answer: b

Question: दो दिवसीय बिम्सटेक पोर्ट्स कॉन्क्लेव किस शहर में आयोजित किया गया?

a) कोलकाता

b) चेन्नई

c) विशाखापत्तनम

d) मुंबई

 Answer: c

Question: बी. सरोजा देवी कौन थीं जिनका हाल ही में निधन हो गया?

a) गायिका

b) लेखिका

c) अभिनेत्री

d) राजनेता

 Answer: c

Question: मेजर लीग क्रिकेट 2025 का खिताब किसने जीता है?

a) एमआई न्यूयॉर्क

b) टेक्सास सुपर किंग्स

c) लॉस एंजेलेस नाइट राइडर्स

d) सिएटल ऑर्चर्ड्स

 Answer: a

Question: मुहम्मदु बुहारी किस देश के पूर्व राष्ट्रपति थे जिनका निधन हो गया?

a) घाना

b) नाइजीरिया

c) केन्या

d) इथियोपिया

 Answer: b

Question: प्रोफेसर आशिम कुमार घोष को किस राज्य का राज्यपाल नियुक्त किया गया है?

a) पंजाब

b) हरियाणा

c) पश्चिम बंगाल

d) असम

 Answer: b

Question: राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?

a) डॉ. रणदीप गुलेरिया

b) डॉ. हर्षवर्धन

c) डॉ. अभिजात सेठ

d) डॉ. सौम्या स्वामीनाथन

 Answer: c

Question: हरेला उत्सव किस राज्य में मनाया जाता है?

a) हिमाचल प्रदेश

b) उत्तराखंड

c) असम

d) मणिपुर

 Answer: b

Question: 2025 क्लब विश्व कप का खिताब किसने जीता है?

a) मैनचेस्टर सिटी

b) बार्सिलोना

c) चेल्सी

d) रियल मैड्रिड

 Answer: c

Question: रेलवे सुरक्षा बल की पहली महिला महानिदेशक कौन बनी हैं?

a) कंचन चौधरी

b) सोनाली मिश्रा

c) अरुणा बहुगुणा

d) राधिका सिन्हा

 Answer: b

Question: “टैलिसमैन सेबरसैन्य अभ्यास किस देश में हुआ जिसमें भारत ने पहली बार भाग लिया?

a) अमेरिका

b) फ्रांस

c) ऑस्ट्रेलिया

d) जापान

 Answer: c

Question: युवा आध्यात्मिक शिखर सम्मेलन का आयोजन किस शहर में किया जाएगा?

a) लखनऊ

b) प्रयागराज

c) वाराणसी

d) उज्जैन

 Answer: c

Question: 11वां विश्व युवा कौशल दिवस कब मनाया गया?

a) 12 जुलाई

b) 13 जुलाई

c) 14 जुलाई

d) 15 जुलाई

 Answer: d

Question: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने हाल ही में कितने लोगों को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है?

a) 2

b) 3

c) 4

d) 5

 Answer: c

Question: आदिवासी छात्रों की समग्र शिक्षा के लिए कौन सी नई पहल शुरू की गई है?

a) उड़ान

b) ज्ञानदीप

c) तलाश

d) शक्ति

 Answer: c

Rajasthan