पत्र -लेखन . कक्षा -कक्ष से नाम कट जाने पर पुनः लिखाने के लियें मुख्याध्यापक को एक प्रार्थना ।
हिन्दी के अध्यापक की शिकायत पर मेरा  नाम काट दिया गया।
                                                 Updated: Jul 20, 2024, 13:28 IST
                                                    
                                                
                                            
                                                मेरा नाम पुनः लिखने की कृपा करें ताकि में अपनी कक्षा की पढ़ाई समुचित रूप से कर सहूं।
