https://www.choptaplus.in/

जिलेभर के स्कूलों ने की ओपन स्केटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभागिता।

स्कूल प्रिंसीपल श्वेता माहेश्वरी ने सभी पदक विजेता खिलाडिय़ों को बधाई व भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
 
सिरसा
पदक विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। 


सिरसा। यूमी फिटनेस क्लब की ओर से द आर्यन स्कूल में ओपन स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रवीना ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के 300 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि यूमी फिटनेस क्लब स्केटिंग में काफी समय से काम कर रहा है।

प्रतियोगिता संबंधी जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के अंडर-12 वर्ग में श्रीराम सतलुज पब्लिक स्कूल का जयकृष्ण प्रथम, इसी स्कूल का अयान दूसरे व सतलुज पब्लिक स्कूल का पुनीत तृतीय स्थान पर रहा।

इसी प्रकार अंडर-8 में द आर्यन स्कूल की नाईशिता ने गोल्ड, द विज्डम स्कूल की जिकरा ने सिल्वर व सावन पब्लिक स्कूल की आराध्या ने तीसरा स्थान हासिल करते हुए कांस्य पदक प्राप्त किया।

इसी प्रकार अंडर-14 में सतलुज पब्लिक स्कूल की गर्विता ने गोल्ड, द आर्यन स्कूल की आरोही ने रजत व इसी स्कूल की अमर कौर ने तीसरा स्थान प्राप्त करते हुए कांस्य पदक हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया। स्कूल प्रिंसीपल श्वेता माहेश्वरी ने सभी पदक विजेता खिलाडिय़ों को बधाई व भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

उन्होंने पदक नहीं जीतने वाले प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे हार से निराश होने की बजाय पदक जीतने के लिए और अधिक मेहनत करें। हार-जीत दोनों बहुत कुछ सिखाती है।

इसलिए हार से निराश नहीं होना चाहिए, बल्कि अपनी कमियों को दूर कर लगातार प्रयास कर अपनी सफलता का मार्ग प्रशस्त करें। उन्होंने पदक विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। 

Rajasthan