https://www.choptaplus.in/

हरियाणा में ग्रुप-C की 3053 भर्तियां हुई रद्द:सरकार ने विज्ञापन वापस लेने की दी मंजूरी।

(HSSC) को इन पदों के विज्ञापन वापस लेने की भी  अनुमति दे दी गई है।
 
सेट जॉब
(HSSC) चेयरमैन हिम्मत सिंह ने CET-2025 रजिस्ट्रेशन का अपडेट भी  जारी किया है।

Chopta plus: हरियाणा सरकार ने ग्रुप-C के 3053 पदों की भर्तियां रद्द कर दी हैं। अब (HSSC) को इन पदों के विज्ञापन वापस लेने की भी  अनुमति दे दी गई है। ये मंजूरी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से बातचीत  के बाद मुख्य सचिव कार्यालय (CSO) की ओर से भेजी गई।

रद्द किए गए इन  पदों में इंडियन रिजर्व बटालियन (IRB) के 66, स्टेनोग्राफी से जुड़े 1592 और  अन्य विभागों के पद शामिल हैं। खासियत  यह है कि सरकार ने पिछले महीने जो पद रद्द किए थे, उनमें से कुछ का फैसला अब पलट दिया गया है और नई सूची में पुराने वापस लिए गए पद भी फिर से शामिल हैं। अब आयोग इन पदों के लिए  दोबारा  भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगा।

दो दिन पहले भी 5600 पुलिस भर्ती हो चुकी कैंसिल

सरकार की तरफ  दो दिन पहले ही हरियाणा पुलिस में 5600 पुरुष एवं महिला कॉन्स्टेबल भर्ती का विज्ञापन कैंसिल कर दिया था। सरकार की ओर से हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन को भर्ती विज्ञापन वापस लेने की मंजूरी दे दी थी। हालांकि आयोग अब इस पुलिस भर्ती के लिए CET-2025 के बाद नया नोटिफिकेशन निकालने की तैयारी कर रहा है।

यहां जानियें  ग्रुप-सी की कौन-कौन सी भर्तियां रद्द हुईं..

सरकार की ओर से आयोग को जिन भर्तियों के विज्ञापन वापस लेने की मंजूरी दी है उनमें हरियाणा पुलिस सिपाही की 5600 भर्ती प्रमुख हैं। इसके अलावा माउंटेड आर्म्ड पुलिस सिपाही के 66 पदों की भर्ती भी शामिल है।

ग्रुप सी के फॉरेस्टर के 65, ड्राफ्ट मैन सिविल के 367, नेटवर्क अस्सिटेंट के 16, ऑटो डीजल मैकेनिक के 319, फिटर/एक्सप्रेस के 180, ड्राफ्टमैन इलेक्ट्रिकल के 08, ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल के 04, अस्सिटेंट आर्कियोलॉजिस्ट के 10, मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर के 24, स्टेनोग्राफर 1075, स्टेनोग्राफर इंग्लिश के 517, स्टेनो टाइपिस्ट हिंदी के 246, अस्सिटेंट ड्राफ्टमैन सिविल के 156 पद शामिल हैं।

ये पद वापस नहीं होंगे

हरियाणा सरकार ने ग्रुप-सी की कुछ भर्तियों को वापस नहीं करने का फैसला किया है। सरकार ने इन्हें वापस लेने की अनुमति वापस ले ली है। इनमें ग्रुप 25 के सीनियर साइंटिफिक असिस्टेंट के 69 पद, ग्रुप 7 की फॉरेस्ट रेंजर के 57 पद ग्रुप 45 की डिप्टी रेंजर के 06 पद शामिल हैं।

CET रजिस्ट्रेशन का अपडेट डेटा जारी

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) चेयरमैन हिम्मत सिंह ने CET-2025 रजिस्ट्रेशन का अपडेट भी  जारी किया है। हिम्मत सिंह ने बताया कि ग्रुप-C की कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए अब तक कुल 13 लाख 48 हजार 697 आवेदन प्राप्त हुए हैं। आवेदन करने में हिसार जिला सबसे आगे रहा, जहां से 1 लाख 44 हजार 403 आवेदन प्राप्त हुए।

इसके बाद भिवानी से 1 लाख 5 हजार 469 और जींद से 1 लाख 5 हजार 344 आवेदन आए।सबसे कम आवेदन करने वाले जिलों में पंचकूला से 13 हजार 422, फरीदाबाद से 22 हजार 424 और नूंह से 22 हजार 940 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

Rajasthan