डबवाली मैराथन 2025: हरियाणा में नशा मुक्ति के लिए युवा दौड़ेंगे, जानें पंजीकरण प्रक्रिया और पुरस्कार

सिरसा, प्रदेश में नशा मुक्ति और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 24 अगस्त को डबवाली में यूथ मैराथन 2025 का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे और मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
ओवरऑल और आयु वर्ग आधारित नकद पुरस्कार
उपायुक्त शांतनु शर्मा ने बताया कि मैराथन में प्रतिभागियों के लिए ओवरऑल कैटेगरी के अलावा चार अलग-अलग आयु वर्ग — अंडर 18, 18 से 45 वर्ष, 45 से 60 वर्ष और 60 वर्ष से अधिक — निर्धारित किए गए हैं। प्रत्येक श्रेणी में पुरुष और महिला प्रतिभागियों के लिए अलग-अलग नकद पुरस्कार रखे गए हैं।
तीन दूरी की श्रेणियां — 5 किमी, 10 किमी और 21.1 किमी
प्रतिभागी अपनी क्षमता और पसंद के अनुसार 5 किलोमीटर, 10 किलोमीटर या 21.1 किलोमीटर (हाफ मैराथन) में हिस्सा ले सकते हैं। यह आयोजन युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करेगा और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संदेश देगा।
ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया बेहद आसान
मैराथन के लिए जिला प्रशासन ने आधिकारिक वेबसाइट https://rundabwali.com लॉन्च की है।
-
प्रतिभागी वेबसाइट पर जाकर अपनी पसंदीदा दौड़ श्रेणी का चयन करें।
-
नाम, मोबाइल नंबर, आयु वर्ग और पता भरकर फॉर्म सब्मिट करें।
-
पंजीकरण पूरी तरह नि:शुल्क है और इसे दिए गए क्यूआर कोड स्कैन कर भी किया जा सकता है।
अधिकारियों की बैठक में हुई तैयारियों की समीक्षा
सोमवार को स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार में उपायुक्त शांतनु शर्मा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ. मयंक गुप्ता, अतिरिक्त उपायुक्त वीरेंद्र सहरावत, एसडीएम डबवाली अर्पित संगल, एसडीएम सिरसा राजेंद्र सिंह, जिला परिषद के सीईओ डॉ. सुभाष चंद्र, डीआरओ संजय कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
उपायुक्त ने सभी विभागों को समयबद्धता और आपसी समन्वय के साथ आयोजन को सफल बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह मैराथन केवल खेल प्रतियोगिता ही नहीं बल्कि नशा मुक्ति और फिटनेस के लिए जनजागरूकता अभियान भी है।