https://www.choptaplus.in/

पैरोल के बाद जेल से बाहर आए डेरा प्रमुख , सिरसा के लिए रवाना,पैरोल अवधि दौरान सिरसा डेरे में रहेंगे

डेरा प्रमुख को मिली है 40 दिन की पैरोल, पुलिस सुरक्षा के बीच जेल से निकले राम रहीम 
 
डेरा प्रमुख को मिली है 40 दिन की पैरोल, पुलिस सुरक्षा के बीच जेल से निकले राम रहीम 

पैरोल के बाद जेल से बाहर आए डेरा प्रमुख , सिरसा के लिए रवाना,पैरोल अवधि दौरान सिरसा डेरे में रहेंगे , डेरा प्रमुख को मिली है 40 दिन की पैरोल, पुलिस सुरक्षा के बीच जेल से निकले राम रहीम 

 

रोहतक।  डेरा प्रमुख पैरोल मिलने के बाद सुनारिया जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच सिरसा के लिए रवाना हुए। डेरा प्रमुख को 40 दिन की पैरोल मिली है और इस दौरान वह सिरसा डेरे में रहेंगे। बताया जा रहा है कि 25 जनवरी को डेरे में बड़ा आयोजन किया गया है, जिसको देखते हुए उन्हें पैरोल दी गई है।

 

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम सोमवार करीब 11:30 बजे सुनारिया जेल से निकले, डेरा प्रमुख को लेने उनकी मुंह बोली बेटी हनीप्रीत व परिवार के अन्य सदस्य भी सुनारिया पहुंचे । डेरा प्रमुख की रविवार को कागजी कार्रवाई न होने के चलते वह बाहर नहीं आ पाए थे।

 

राम रहीम 15 वीं बार जेल से बाहर आ रहे है। डेरा प्रमुख की पैरोल को लेकर हाईकोर्ट में भी अर्जी दी थी, जिस पर सरकार ने जवाब दिया की जेल मैनुअल के अनुसार ही डेरा प्रमुख को पैरोल दी जा रही है।

Rajasthan