https://www.choptaplus.in/

कागदाना, नहराणा, खेड़ी और जोड़कियां गोशाला को जयदेव सहदेव चैरीटेबल ट्रस्ट ने भेंट किए 8 लाख रुपए

क्षेत्र के गांव जोड़कियां में स्थित बाबा गोपाल पुरी गोशाला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
 
गोउसल

संजय जैन व मनोज जैन ने गोशालाओं के पदाधिकारियों को 2-2 लाख रुपए की राशि भेंट की


ट्रस्ट के संस्थापक स्व. अभयनंदन जैन एडवोकेट की धर्मपत्नी लीला जैन व उनके पुत्र ललित जैन, संजय जैन व मनोज जैन ने गोशालाओं के पदाधिकारियों को 2-2 लाख रुपए की राशि भेंट की

चौपटा। हरियाणा के सिरसा जिले में गौ सेवा करने वालों की कमी नहीं है गायों की सेवा के लिए गौशालाओं में दान देने के लिए गो सेवक हर समय तत्पर रहते हैं इसी कड़ी में सिरसा की जयदेव सहदेव जैन चैरीटेबल ट्रस्ट द्वारा कागदाना, खेड़ी, जोड़कियां और नहराणा की गोशालाओं को 8 लाख रुपये का सहयोग दिया गया।

यह जानकारी देते हुए अग्रवाल सभा सिरसा के महासचिव अश्विनी बांसल और ट्रस्ट सहयोगी  धर्मवीर स्वामी नाथुसरी चोपटा ने  बताया कि ट्रस्ट के संस्थापक स्व. अभयनंदन जैन एडवोकेट की धर्मपत्नी लीला जैन व उनके पुत्र ललित जैन, संजय जैन व मनोज जैन ने गोशालाओं के पदाधिकारियों को 2-2 लाख रुपए की राशि भेंट की।  

श्री श्याम गौ सेवा सदन खेड़ी गोसाईयाना में  गायों की सेवा के लिए 200000 रुपए दिए। सरपंच सुरेश पूनिया, प्रधान हरदत पूनिया, सदस्य कुलदीप सिंह, रणजीत सिंह सहित सभी ग्रामीणों ने आभार जताया।  इसी प्रकार पैंतालिसा गौशाला कागदाना में गायों की सेवा के लिए 200000 रुपए भेंट किया।

इस दौरान प्रधान मदनलाल, अमि लाल, श्याम सिंह राजपूत, राकेश शर्मा ने आभार व्यक्त किया।  गांव नहराणा स्थित श्री कृष्ण प्रणामी गौशाला में प्रधान हनुमान शर्मा, कोषाध्यक्ष विनोद बिजारणिया सरपंच राजेश सहारण और राकेश नागर सहित कमेटी सदस्यों को गायों की सेवा के लिए 200000 रुपए दिए।


क्षेत्र के गांव जोड़कियां में स्थित बाबा गोपाल पुरी गोशाला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में   इस अवसर पर गोशाला प्रधान ओम प्रकाश चुरणियां, गोशाला सचिव राजू डूडी, समाजसेवी शिवराम देवरथ, बनवारी ढाका, फतेह सिंह चुरणियां, हजारी डूडी, बंसी लाल मोगा, डॉ. काशीराम, दलीप हुड्डा, महेंद्र सहित गोशाला कमेटी के सदस्य व ग्रामीण उपस्थित रहे।

गोशाला प्रबंधक कमेटी के प्रधान ओम प्रकाश चुरणिया व अन्य पदाधिकारियों ने गोशाला को 2 लाख रुपए का आर्थिक सहयोग देने के लिए जयदेव सहदेव जैन चैरीटेबल ट्रस्ट का सहयोग जताया और कहा कि यह राशि गोसेवा में खर्च की जाएगी और गायों के रहने के लिए और बेहतर प्रबंध किए जाएंगे। इस अवसर पर गोशालाओं की प्रबंधक कमेटियों की ओर से ट्रस्ट सदस्यों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Rajasthan