https://www.choptaplus.in/

समाजसेवी ललित जैन ने आयुष विभाग में किया वाटर कूलर का उद्घाटन

वाटर कूलर का उद्घाटन
 
समाजसेवी ललित जैन
समाजसेवी ललित जैन

समाजसेवी ललित जैन ने आयुष विभाग में किया वाटर कूलर का उद्घाटन


सिरसा। जयदेव-सहदेव ट्रस्ट के प्रधान व समाजसेवी ललित जैन ने वीरवार को जिला नागरिक अस्पताल में स्थित आयुष विभाग में भेंट किए गए वाटर कूलर का उद्घाटन किया।

विभाग के डा. राजकुमार गंडा, डा. मीना खन्ना, डा. दीपिका शर्मा ने उनका अस्पताल परिसर में पहुंचने पर स्वागत किया। ललित जैन ने कहा कि जयदेव-सहदेव ट्रस्ट का उद्देश्य जनसेवा के कार्यों के लिए किया गया है।

विभाग द्वारा कुछ समय पूर्व वाटर कूलर के लिए ट्रस्ट से डिमांड की गई थी। समस्या को देखते हुए तुरंत प्रभाव से वाटर कूलर उपलब्ध करवाया गया है।

वाटर कूलर से स्टाफ सदस्यों के साथ-साथ उपचार के लिए आने वाले मरीजों को भी ठंडा पानी पीने को मिलेगा। उन्होंने बताया कि अब तक ट्रस्ट की ओर से जिले में 6 करोड़ से अधिक की सहायता राशि सामाजिक संस्थाओं, गौशालाओं, स्कूलों, मंदिर व अन्य सामाजिक कार्यों के लिए सहयोग स्वरूप भेंट की जा चुका है।

विभाग के स्टाफ ने वाटर कूलर के लिए ट्रस्ट व समाजसेवी ललित जैन का आभार व्यक्त किया। स्टाफ सदस्यों ने स्मृति चिन्ह देकर ललित जैन को सम्मानित किया। इस अवसर पर फार्मासिस्ट दीपक मेहता, राजेश कुमार, चंद्र प्रकाश, सुरेश सनी, दिनेश कुमार, परमजीत कार, सोनिया, अनीता रानी, शैलिंद्र कुमार सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

Rajasthan