https://www.choptaplus.in/

शाह बेगम हुईं सेवानिवृत्त, स्टाफ सदस्यों की ओर से विदाई समारोह आयोजित

 
retir

रानियां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में वर्षों तक समर्पण और सेवा भाव से कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी शाह बेगम आज सेवानिवृत्त हो गईं। इस अवसर पर सीएचसी स्टाफ की ओर से एक गरिमामय विदाई समारोह आयोजित किया गया, जिसमें सभी कर्मचारियों ने उनकी सेवाओं को याद करते हुए सम्मान और शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ. ओम प्रकाश ने की। उन्होंने समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए शाह बेगम को सम्मान सूचक पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। फार्मेसी अधिकारी आर.के. सुखचैन ने बताया कि शाह बेगम ने अपने कार्यकाल में हमेशा अनुशासन, मेहनत और सहयोग की भावना से कार्य किया, जो सभी के लिए प्रेरणादायक रहा।

इस मौके पर डॉ. ओम प्रकाश ने अपने संबोधन में कहा, “सरकारी सेवा का एक निश्चित समय होता है और एक दिन हर कर्मचारी को सेवानिवृत्त होना ही पड़ता है। लेकिन यह महत्त्वपूर्ण होता है कि आपने अपनी सेवा के दौरान कैसा कार्य किया। शाह बेगम ने जिस तरह से समर्पण और विनम्रता के साथ कार्य किया, वह सभी कर्मचारियों के लिए मिसाल है।

सभी स्टाफ सदस्यों ने शाह बेगम को उपहार देकर और उनके साथ बिताए पलों को साझा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। भावुक माहौल में शाह बेगम ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, “मैं इस संस्थान से जुड़े हर व्यक्ति को धन्यवाद देती हूं, जिन्होंने हमेशा सहयोग और अपनापन दिया। इस प्यार और स्नेह को मैं जीवनभर नहीं भूल पाऊंगी।

समारोह में डॉ. साहिल, डॉ. दीक्षा, डॉ. डोली, सुपरीडेंट गुरबचन सिंह, फार्मेसी ऑफिसर प्रदीप जांदू सहित सीएचसी रानियां के सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे। समारोह के अंत में सभी ने मिलकर उन्हें विदाई दी और उनके सेवा जीवन को सराहा।

Rajasthan