पहली फिजिकल काउंसलिंग 100 रुपये लेट फीस के साथ 18 जुलाई से 24 जुलाई तक होगी। 
इसके बाद दूसरी फिजिकल काउंसलिंग 25 से 30 जुलाई तक होगी।
                                            
 
 राजकीय नेशनल कॉलेज व राजकीय महिला महाविद्यालय में यूजी कोर्स में अब तक 1130 विद्यार्थियों ने दाखिला लिया है। सबसे ज्यादा दाखिले बीए में हुए हैं। बीए की 1630 सीटों पर अब तक 707 विद्यार्थियों ने दाखिला लिया है।
   
 दूसरी मेरिट सूची के तहत फीस भरने का अंतिम दिन सोमवार रहा। विद्यार्थियों ने शाम पांच बजे तक फीस भरकर दाखिला लिया। दूसरी मेरिट सूची के तहत सिर्फ 88 विद्यार्थियों ने ही दाखिला लिया है। अब रिक्त सीटों के लिए 17 जुलाई को फिजिकल काउंसिलिंग होगी। इसके बाद 17 से 30 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन के लिए पोर्टल खुलेगा।
   पहली फिजिकल काउंसलिंग 100 रुपये लेट फीस के साथ 18 जुलाई से 24 जुलाई तक होगी। इसके बाद दूसरी फिजिकल काउंसलिंग 25 से 30 जुलाई तक होगी।
  
 राजकीय महिला कॉलेज
 
 कोर्स, सीट, पहली सूची, दूसरी सूची, कुल दाखिले
 - बीए, 510, 260, 46, 306
 - बीबीए, 40, 13, 2, 15
   - बीकॉम, 160, 85, 2, 87
 - बीसीए, 60, 26, 2, 28
   - लाइफ साइंस, 80, 0, 80
 - फिजिकल साइंस, 160, 0, 160
 राजकीय नेशनल कॉलेज
   
 कोर्स, सीट, पहली सूची दूसरी सूची, कुल दाखिले.
 
 - बीए, 1120, 387, 16, 401
 - बीए अर्थशास्त्र, 40, 9, 0, 9
 - बीबीए, 40, 9, 8, 17
 - बीकॉम, 240, 90, 2, 92
 - लाइफ साइंस, 160, 33, 0, 33
 - फिजिकल साइंस, 320, 78, 1, 79
   
 वर्जन
 राजकीय महिला महाविद्यालय में दाखिला प्रक्रिया जारी है। सोमवार शाम 5 बजे तक दूसरी मेरिट सूची के तहत फीस भरी गई। इस दौरान कॉलेज में अब तक 499 दाखिले हुए हैं। 17 जुलाई को फिजिकल काउंसिलिंग के तहत दाखिले होंगे। - प्रदीप कुमार, नोडल अधिकारी दाखिला, राजकीय महिला कॉलेज सिरसा।