https://www.choptaplus.in/

हरियाणा में तहसीलदारों के तबादले किए, जाने

 
choptaplus

Choptanews। हरियाणा में बड़े स्तर पर राजस्व विभाग के तहसीलदारों के तबादले किए गए हैं। 

सुरेश कुमार को पंचकूला का तहसीलदार बनाया गया है।

अशोक कुमार को रादौर, ललित को गन्नौर, विनती को समालखा, नवनीत को शाहबाद, राजेश कुमार को मानेसर, गुलाब सिंह को रोहतक और सांपला का  कार्यभार दिया गया है।

रवि कुमार को  महम और कलानौर का तहसीलदार बनाया गया है।  जगदीश चंद को गुरुग्राम, सुदेश कुमारी मेहरा को बहादुरगढ़,  श्रीनिवास को बादली, शिक्षा को सोहना, गुरदेव सिंह को वजीराबाद, रमन कुंडू को रेवाड़ी, प्रेम प्रकाश को हथीन, राकेश द्वितीय को  कंसोलिडेशन ऑफिसर रोहतक लगाया गया है।

राजेश गर्ग को सफीदों, रविंद्र सिंह को ऐलनाबाद से लोहारू लगाया गया है। जबकि नाथूसरी चोपटा के तहसीलदार अजय कुमार को ऐलनाबाद का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।

विक्रम सिंगला को छछरौली, पूनम सोलंकी को पेहवा, मनजीत मलिक को तोशाम, नवजीत कौर को असंध, दिनेश कुमार को पलवल, सज्जन कुमार को फरुखनगर, अजय कुमार को महेंद्रगढ़, जयवीर सिंह को भिवानी के साथ भवानी खेड़ा का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।

संजीव कुमार नागर को पुनहाना, शालिनी लाठर को जींद के साथ जुलाना का कार्यभार दिया गया है । रोहतास को पटौदी, विजय कुमार हेड ऑफिस चंडीगढ़, अजय कुमार को कलायत, पायल यादव को  अटेली और कनीना, आदित्य रंगा को अंबाला सिटी के साथ नारायणगढ़ का कार्यभार दिए गए। रीटा ग्रोवर को तौरू, सृष्टि को सिविल डिफेंस गुड़गांव लगाया गया है

list

हरियाणा में बड़े स्तर पर राजस्व विभाग के तहसीलदारों के तबादले किए गए हैं। 

teh

Rajasthan