https://www.choptaplus.in/

सिरसा में वाहन चोरी गिरोह का भंडाफोड़: पंजाब के आरोपी से 11 चोरी बाइक की बरामद।

आरोपी ने मोटरसाइकिलें डबवाली और पंजाब क्षेत्र से चोरी की थी।
 
बाइक चोरी
पूछताछ के दौरान आरोपी ने 8 और बाइक चोरी करने की बात स्वीकारी।

 Chopta plus: सिरसा जिले की सीआईए पुलिस कालांवाली ने अंतरराज्यीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने पंजाब के बठिंडा जिले के संगत थाना क्षेत्र के गांव फलड़ के गुरदेव सिंह उर्फ निक्का सिंह को गिरफ्तार किया है।

नाकाबंदी के दौरान रोक की गई जांच

कालांवाली के  पुलिस उप अधीक्षक संदीप धनखड़ ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोका लिया गया। जांच में पता चला कि मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट फर्जी थी।

यह सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल कालांवाली थाने में दर्ज केस नंबर 184/2024 में चोरी हुई  थी। आरोपी से पूछताछ में दो और चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद हुई। ये शहर थाने में दर्ज केस नंबर 08/2024 और 164/2025 की चोरी से संबंधित थी।

अन्य सदस्यों की तलाश में भी जुटी पुलिस

पूछताछ के दौरान आरोपी ने 8 और बाइक चोरी करने की बात स्वीकारी। पुलिस ने इन्हें भी बरामद कर लिया है। आरोपी ने स्वीकारा है, कि उसने ये मोटरसाइकिलें डबवाली और पंजाब क्षेत्र से चोरी की थी।

पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया है। पुलिस रिमांड के दौरान गिरोह के अन्य सदस्यों और चोरी की अन्य वारदातों के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी।

Rajasthan