https://www.choptaplus.in/

ECIL Vacancy 2025: ITI पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, जानिए आवेदन की पूरी प्रक्रिया।

अप्रेंटिसशिप की अवधि को भी कार्य अनुभव में जोड़ा जाएगा।

 
iti job
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।

 

ITI पास युवा सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए एक शानदार मौका सामने आया है। इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने सीनियर आर्टिसन के पदों पर भर्तियों की घोषणा की है।

 

यह भर्ती आईटीआई पास अभ्यर्थियों के लिए है और पूरी तरह से कॉन्ट्रैक्ट आधार पर होगी। भर्ती की प्रक्रिया 26 जून 2025 से शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तिथि 10 जुलाई 2025 दोपहर 2 बजे तक है।

ECIL ITI भर्ती 2025: मुख्य विवरण

ECIL भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग के अंतर्गत एक मिनीरत्न सार्वजनिक उपक्रम है। इस भर्ती के माध्यम से विभिन्न ट्रेड में कुल 125 पदों को भरा जाएगा। इन पदों में इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, फिटर और इलेक्ट्रीशियन शामिल हैं।

पद     ट्रेड     कुल पद

सीनियर आर्टिसन-C (Cat-1)              इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक    50

सीनियर आर्टिसन-C (Cat-1)              इलेक्ट्रीशियन    30

सीनियर आर्टिसन-C (Cat-1)              फिटर   40

सीनियर आर्टिसन-C (Cat-2)              इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक    01

सीनियर आर्टिसन-C (Cat-2)              इलेक्ट्रॉनिक्स    02

सीनियर आर्टिसन-C (Cat-2)              फिटर   02

योग्यता और अनुभव

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से दो वर्षीय आईटीआई डिप्लोमा होना अनिवार्य है। साथ ही, संबंधित क्षेत्र में कम से कम 2 वर्षों का कार्य अनुभव भी मांगा गया है। यह अनुभव प्रोडक्शन, रिपेयर, टेस्टिंग या मैन्युफैक्चरिंग कार्यों से जुड़ा होना चाहिए।

नोट: अप्रेंटिसशिप की अवधि को भी कार्य अनुभव में जोड़ा जाएगा।

आयु सीमा

अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग (SC/ST/OBC) के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।

सैलरी और लाभ

इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह ₹23,368/- तक का वेतन मिलेगा। इसके अलावा, अन्य सरकारी भत्ते और सुविधाएं भी नियमानुसार मिलेंगी।

चयन प्रक्रिया

ECIL भर्ती 2025 में कोई लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं होगा। उम्मीदवारों का चयन उनके आईटीआई के मार्क्स के आधार पर तैयार की गई मेरिट लिस्ट के अनुसार किया जाएगा। यदि दो उम्मीदवारों के अंक समान होते हैं, तो 10वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर वरीयता दी जाएगी।

इसके बाद शॉर्टलिस्टेड अभ्यर्थियों को हैदराबाद में दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।

नौकरी की अवधि

यह नियुक्ति 1 वर्ष के कॉन्ट्रैक्ट पर की जा रही है, लेकिन अभ्यर्थी के प्रदर्शन के आधार पर इसकी अवधि को 4 साल तक बढ़ाया जा सकता है।

आवेदन कैसे करें?

सबसे पहले ECIL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: www.ecil.co.in

‘Careers’ सेक्शन में जाकर ‘Walk-In/Recruitment’ लिंक पर क्लिक करें।

संबंधित भर्ती नोटिफिकेशन डाउनलोड करें और सभी निर्देश ध्यान से पढ़ें।

दिए गए लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें।

सभी दस्तावेज़ अपलोड करें और फॉर्म सबमिट करें।

Rajasthan