तारानगर में दिखा जंगली जानवर विडियो वायरल, पुलिस-वन विभाग अलर्ट
तारानगर। शहर में सोमवार देर रात तेंदुआ किस्म का जंगली जानवर दिखाई देने से हड़कंप मच गया। तेंदुए की मौजूदगी सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई, जिसका फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फुटेज में तेंदुआ शहर की गलियों में घूमता नजर आ रहा है, जिससे लोगों में डर और सतर्कता दोनों बढ़ गई हैं।
सूचना मिलते ही चूरू उप वन संरक्षक भवानी सिंह के निर्देशन में क्षेत्रीय वन अधिकारी सुरेन्द्र सिंह, सहायक वनपाल राजेंद्र सिंह, वनरक्षक सुनील बागड़ी सहित वन विभाग की टीम ने तुरंत सर्च अभियान शुरू कर दिया। संभावित इलाकों में गश्त बढ़ा दी गई है और तेंदुए की लोकेशन ट्रैक करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इधर, शहरवासियों ने भी एक-दूसरे को सोशल मीडिया और मैसेज के माध्यम से सतर्क रहने की अपील की। कई मोहल्लों में लोगों को रात में बाहर न निकलने और बच्चों को घर के अंदर रखने की सलाह दी गई। एहतियात के तौर पर कुछ इलाकों में पुलिस बल भी तैनात किया गया है।
प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि यदि कहीं भी तेंदुए की गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत पुलिस या वन विभाग को सूचना दें और स्वयं किसी तरह का जोखिम न उठाएं। साथ ही अफवाहों से बचने और केवल आधिकारिक जानकारी पर भरोसा करने की अपील की गई है।
क्षेत्रीय वन अधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि तेंदुए के पदचिन्हों के आधार पर तलाश जारी है और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। वन विभाग की टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं, ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके।
