https://www.choptaplus.in/

गांव खरक की बेटी का नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता में चयन, गांव में खुशी की लहर

चयन 69वें स्कूल नेशनल गेम्स में हरियाणा की अंडर-14 बालिका हैंडबॉल टीम में खेलेंगी पूजा
 
state khiladi
हरियाणा की खेल प्रतिभाएं एक बार फिर राष्ट्रीय मंच पर अपनी पहचान बनाने जा रही हैं। भिवानी जिले के गांव खरक की होनहार खिलाड़ी पूजा का चयन 69वें स्कूल नेशनल गेम्स के लिए हरियाणा की अंडर-14 बालिका हैंडबॉल टीम में हुआ है। पूजा की इस बड़ी उपलब्धि से न केवल गांव खरक, बल्कि पूरे भिवानी जिले में खुशी

हिसार जिले के लाडवा गांव में आयोजित विशेष प्रशिक्षण शिविर के दौरान हुआ चयन
भिवानी/खरक। हरियाणा की खेल प्रतिभाएं एक बार फिर राष्ट्रीय मंच पर अपनी पहचान बनाने जा रही हैं। भिवानी जिले के गांव खरक की होनहार खिलाड़ी पूजा का चयन 69वें स्कूल नेशनल गेम्स के लिए हरियाणा की अंडर-14 बालिका हैंडबॉल टीम में हुआ है। पूजा की इस बड़ी उपलब्धि से न केवल गांव खरक, बल्कि पूरे भिवानी जिले में खुशी और गर्व का माहौल है। हैंडबॉल कोच विवेक खरकिया ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल गेम्स फेडरेशन आॅफ इंडिया (SGFI) द्वारा आयोजित 69वें स्कूल नेशनल गेम्स का आयोजन 5 से 10 जनवरी तक राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में किया जाएगा।

इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देशभर की सर्वश्रेष्ठ टीमें भाग लेंगी, जहां पूजा हरियाणा का प्रतिनिधित्व करेंगी। कोच विवेक खरकिया ने बताया कि पूजा का चयन हाल ही में हिसार जिले के लाडवा गांव में आयोजित विशेष प्रशिक्षण शिविर (कैंप) के दौरान किया गया। इस कैंप में प्रदेशभर से आई प्रतिभावान खिलाड़ियों के प्रदर्शन का गहन मूल्यांकन किया गया, जिसके बाद हरियाणा की 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई। पूजा की इस उपलब्धि पर गांव खरक कलां के सरपंच राजकुमार, डॉ. आकाश, राजेश बीडीसी, पूर्व खिलाड़ी शैलेंद्र परमार, रविंद्र, कोच आशीष और विकास सहित ग्रामीणों व खेल प्रेमियों ने खुशी जाहिर करते हुए पूजा को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।


गांव में सरकारी नर्सरी में निखारी प्रतिभा, अब देश के लिए करेंगी प्रतिनिधित्व


पूजा ने अपने उत्कृष्ट खेल कौशल, अनुशासन और खेल भावना के बल पर टीम में स्थान हासिल किया। उन्होंने बताया कि पूजा गांव खरक में संचालित सरकारी हैंडबॉल नर्सरी की प्रतिभाशाली खिलाड़ी है, जहां उसकी खेल प्रतिभा को लगातार निखारा गया है। कोच ने विश्वास जताया कि पूजा चित्तौड़गढ़ में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर हरियाणा टीम के लिए पदक जीतने में अहम भूमिका निभाएगी।

Rajasthan