Big Breaking : फाइनेंसर ने पत्नी व दो मासूम बेटियों की गोली मारकर हत्या की, फिर खुद की जान ली
फिरोजपुर। पंजाब के फिरोजपुर जिले से एक बेहद दर्दनाक और झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। शहर के हरमन नगर इलाके में एक फाइनेंसर ने अपनी पत्नी और दो मासूम बेटियों की गोली मारकर हत्या कर दी, इसके बाद खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस हृदयविदारक घटना में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई।
मृतकों की पहचान फाइनेंसर व सैलून मालिक माही सोढ़ी उर्फ अमनदीप सिंह, उसकी पत्नी जसवीर कौर, 10 वर्षीय बेटी मनवीर और 6 वर्षीय बेटी परनीत के रूप में हुई है। चारों शव घर के बेडरूम में खून से लथपथ हालत में मिले।
घटना का खुलासा उस समय हुआ, जब सुबह घर में काम करने वाली सफाई कर्मचारी पहुंची। काफी देर तक दरवाजा खटखटाने और आवाज देने के बावजूद अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके बाद उसने ऊपर रहने वाले किराएदार को सूचना दी। किराएदार ने अमनदीप सिंह को फोन किया, लेकिन फोन बजता रहा और कोई कॉल रिसीव नहीं हुई। अनहोनी की आशंका के चलते किराएदार और पड़ोसी करनजीत सिंह ने दरवाजा तोड़ा, तो अंदर का दृश्य देखकर सभी के होश उड़ गए।
सूचना मिलते ही एसएसपी भूपिंदर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटनास्थल से वह पिस्टल भी बरामद कर ली गई है, जिससे गोलियां चलाई गई थीं। घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि वारदात किस क्रम में हुई।
एसएसपी भूपिंदर सिंह ने बताया कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि घटना के पीछे कोई पारिवारिक तनाव, आर्थिक परेशानी या अन्य कारण तो नहीं था।
इस घटना से इलाके में शोक और दहशत का माहौल है। पड़ोसियों के अनुसार, परिवार मिलनसार और खुशहाल प्रतीत होता था। बीती रात ही सभी को साथ में घूमते हुए देखा गया था। सुबह अचानक चारों की मौत की खबर से हर कोई स्तब्ध है। पुलिस जांच पूरी होने के बाद ही इस खौफनाक वारदात की असली वजह सामने आ पाएगी।