फतेहाबाद के भूना थाना के नहला गांव में भाई ने भाई की हत्या की, आरोपी छोटा भाई गिरफ्तार

 

फतेहाबाद जिले के भूना खंड के गांव नहला में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पारिवारिक विवाद के चलते छोटे भाई ने अपने सगे बड़े भाई की हत्या कर दी।

 

घटना बुधवार सुबह करीब 10 बजे की बताई जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कहासुनी के बाद हुए झगड़े में छोटे भाई ने लाठी से वार कर अपने भाई की जान ले ली।

 

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, गांव नहला निवासी 65 वर्षीय रघुवीर सिंह उर्फ रोडू का अपने छोटे भाई सतवीर सिंह से लंबे समय से पारिवारिक विवाद चला आ रहा था।

बुधवार सुबह किसी बात को लेकर दोनों भाइयों के बीच पहले तीखी बहस हुई, जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई। इसी दौरान सतवीर ने वहां रखी लाठी उठाई और रघुवीर के सिर पर जोरदार वार कर दिया। सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण रघुवीर मौके पर ही गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही भूना थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर सीएचसी भूना लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आरोपी छोटे भाई सतवीर सिंह को पुलिस ने तुरंत राउंडअप कर लिया है और फिलहाल उसे हिरासत में रखकर पूछताछ की जा रही है।

भूना थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। शव का पोस्टमॉर्टम आवश्यक कानूनी औपचारिकताओं के बाद करवाया जाएगा। हत्या के कारणों की पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और पारिवारिक सदस्यों के बयानों के आधार पर की जाएगी।

जानकारी के अनुसार, रघुवीर सिंह और सतवीर सिंह दोनों का परिवार गांव में खेती-किसानी करता है। इनके पास लगभग 15 एकड़ से अधिक कृषि भूमि है। रघुवीर सिंह के दो बेटे हैं, जो विवाहित हैं और परिवार सहित गांव में ही रहते हैं। वहीं, सतवीर सिंह के एक बेटा और दो बेटियां हैं। जिनमें एक बेटी विवाहित है जबकि एक बेटा व एक बेटी अविवाहित हैं।