नशा तस्करों की धरपकड़ अभियान में सीआईए स्टाफ डबवाली ने 10.62 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) सहित एक को किया काबू। 

पकड़े गये आरोपी की पहचान इकबाल सिंह उर्फ काला पुत्र मेजर सिंह निवासी गांव गंगा के रूप में हुई है ।

 
आरोपी के कब्जे से हेरोइन बरामद होने पर थाना सदर में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर कार्रवाई की गई ।


 डबवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र मे नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत सख्त कार्यवाही करते हुए सीआईए स्टाफ डबवाली टीम ने मंडी डबवाली से 10.62 ग्राम हेरोइन व मोटरसाइकिल सहित एक आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की है । पकड़े गये आरोपी की पहचान इकबाल सिंह उर्फ काला पुत्र मेजर सिंह निवासी गांव गंगा के रूप में हुई है ।


  इस मामले के बारे में प्रभारी सीआईए स्टाफ डबवाली उप नि. राजपाल ने बताया कि एएसआई पालाराम अपनी पुलिस पार्टी के साथ गश्त पड़ताल अपराध व नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिये गांव अबूबशहर से होते हुए गांव गंगा में कच्ची फिरनी पर लखुआना रोड़ पर जा रहे थे कि जब वे चौराहा कच्ची फिरनी पर गांव गंगा पहुंचे तो एक व्यक्ति अपनी मोटरसाइकिल पर गांव की तरफ से आता दिखाई दिया ।

जो अबूबशहर की तरफ से कच्ची फिरणी पर  खड़ी पुलिस पार्टी को देखकर वापस मुड़कर जाने लगा तो एएसआई ने साथी कर्मचारियों  की सहायता से उक्त शख्स को काबू करके तलाशी ली गई । तो आरोपी के कब्जे से हेरोइन बरामद होने पर थाना सदर में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर कार्रवाई की गई ।

पकड़े गए आरोपी इकबाल उर्फ काला को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ कर हेरोइन तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों को काबू किया जाएगा ।