अवैध हथियार धारकों की धरपकड़ अभियान में थाना कालांवाली पुलिस ने अवैध असला सप्लायर को काबू कर भेजा जेल। 

मसानी थाना टिब्बी जिला हनुमानगढ़ राजस्थान को काबू कर जेल भेजने में कामयाबी हासिल की है ।
 
आरोपी को काबू कर अदालत में पेश किया जाएगा जो आदेशानुसार बंद जेल करवाया गया ।


 डबवाली 03 जुलाई । डबवाली पुलिस द्वारा एक विशेष अभियान अवैध हथियार धारकों की धरपकड़ के संबंध में चलाया हुआ है । इसी मुहिम के अंतर्गत थाना कालांवाली पुलिस ने अवैध असला सप्लायर आरोपी बलजीत सिंह पुत्र हरबंस सिंह निवासी 13 GGR मसानी थाना टिब्बी जिला हनुमानगढ़ राजस्थान को काबू कर जेल भेजने में कामयाबी हासिल की है ।


 इस संबंध में प्रभारी थाना कालांवाली उप नि. रामफल ने बताया कि सीआईए स्टाफ कालांवाली टीम ने दिनांक 29.05.2025 को आरोपी दलबीर सिंह पुत्र हरपाल सिंह निवासी खोखर को 315  बोर अवैध पिस्तौल  व एक जिंदा कारतूस सहित काबू करके बंद जेल करवाया था।

आरोपी दलबीर सिंह उक्त ने पूछताछ में बताया कि आरोपी बलजीत सिंह उक्त ने ही उसे यह अवैध असला उपलब्ध कराया था । आरोपी को काबू कर अदालत में पेश किया जाएगा जो आदेशानुसार बंद जेल करवाया गया ।