थाना औढ़ा पुलिस ने रास्ता रोककर मारपीट करने, शस्त्र अधिनियम के मामले में वांछित आरोपी को किया काबू.
डबवाली 02 जुलाई । डबवाली पुलिस द्वारा अपराधों की रोकथाम व आपराधिक मामलों में वांछित आरोपियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान कार्रवाई करते हुए थाना औढ़ा पुलिस ने रास्ता रोककर मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने तथा शस्त्र अधिनियम के मामले में वांछित आरोपी गगनदीप सिंह उर्फ गग्गी पुत्र मलकीत सिंह निवासी किंगरा को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है ।
आरोपी के कब्जे से एक अवैध पिस्तौल 32 बोर व दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं ।
इस सम्बन्ध में प्रभारी थाना औढ़ा नि. ब्रह्म प्रकाश ने बताया कि दिनांक 27.05.2025 को शिकायत कर्ता निवासी किंगरा के ब्यान पर आरोपियों द्वारा उसका रास्ता रोककर मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने व शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर एएसआई ओम प्रकाश द्वारा जांच शुरू की गई थी ।
जो जांच के दौरान तीन आरोपियों गुरदीप सिंह उर्फ गीटा पुत्र मेजर सिंह, गुरप्रीत सिंह उर्फ गोरा पुत्र सज्जन सिंह निवासी किंगरा व हरप्रीत सिंह पुत्र ठाकू निवासी जंडवाला जाटान को काबू कर बंद जेल करवाया जा चुका है । जो वांछित आरोपी गगनदीप सिंह उर्फ गग्गी को काबू किया गया है । गिरफ्तार किए गए आरोपी को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और गहनता से पूछताछ की जाएगी ।