राजकीय माध्यमिक विद्यालय कैरांवाली में खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू

प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी विजय सचदेवा और डॉ. वेदप्रकाश बैनीवाल ने शिरकत की

 

नाथूसरी चौपटा-- राजकीय माध्यमिक विद्यालय कैरांवाली में  खण्ड स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता 2025-26 का भव्य शुभारम्भ हुआ। नाथुसरी चोपटा खंड के स्कूलों की प्रतियोगिता का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी विजय सचदेवा ने किया, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. वेदप्रकाश बैनीवाल ने शिरकत कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। विद्यालय के प्रमुख इंद्रजीत बैनीवाल ने अतिथियों का स्वागत किया।

 

 

 

इस अवसर पर प्राचार्य रमेश कुमार,  ओमप्रकाश तथा मन्जु पूनियां भी उपस्थित रहीं। ग्राम पंचायत राजपुरा कैरांवाली के सरपंच सुभाष बैनीवाल ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

 

 


प्रतियोगिता की शुरुआत अंडर-19 आयु वर्ग के कबड्डी मुकाबले से हुई, जिसमें एनसीएम स्कूल कागदाना और राजकीय विद्यालय साहूवाला-द्वितीय के बीच रोचक मुकाबला खेला गया। मुकाबले में साहूवाला-द्वितीय ने 13-12 से विजय प्राप्त की। एथलेटिक्स में भी छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। अंडर-17 आयु वर्ग की 100 मीटर दौड़ में रोहित (पीएम श्री स्कूल रूपावास) ने पहला स्थान और अमन (पीएम श्री स्कूल रूपावास) ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं अंडर-19 आयु वर्ग की 100 मीटर दौड़ में सुनील और आशीष (दोनों राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जमाल) क्रमशः प्रथम और द्वितीय स्थान पर रहे।

 


वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भी शानदार मुकाबले देखने को मिले। अंडर-19 आयु वर्ग में दयानंद स्कूल चौपटा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि संत कबीर इंटरनेशनल स्कूल ने दूसरा स्थान हासिल किया। पूरे आयोजन का सफल संचालन खेल विभाग की देखरेख में किया गया।

इसमें डीपीई हनुमान खोथ, विकास ज्याणी, पवन पूनियां, महावीर सिंह, संदीप सिद्धू, पृथ्वी सिंह एवं पवन कुमार, भोलू राम, रोहताश (पीटीआई) ने विशेष भूमिका निभाई प्रतियोगिता स्थल पर विद्यार्थियों, अभिभावकों और अध्यापकों की उत्साही भागीदारी देखने को मिली। खेलों के माध्यम से विद्यार्थियों की ऊर्जा, अनुशासन और टीम भावना का बेहतरीन प्रदर्शन हुआ।