हरियाणा कौशल रोजगार निगम के कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी, लेकिन टीजीटी-पीजीटी अध्यापक फिर हुए नजरअंदाज

टीजीटी-पीजीटी
 
हरियाणा कौशल रोजगार निगम

हरियाणा कौशल रोजगार निगम के कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी, लेकिन टीजीटी-पीजीटी अध्यापक फिर हुए नजरअंदाज

चंडीगढ़। हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के तहत कार्यरत कर्मचारियों के वेतन में हाल ही में 5% की बढ़ोतरी की गई है। इससे निगम के कर्मचारियों में खुशी का माहौल है। लेकिन इस वेतनवृद्धि से टीजीटी (Trained Graduate Teacher) और पीजीटी (Post Graduate Teacher) अध्यापकों को एक बार फिर निराशा ही हाथ लगी है।

अध्यापक संगठन ने जताई नाराजगी

हरियाणा कौशल अध्यापक संगठन के प्रदेशाध्यक्ष मुकेश सैनी ने बताया कि HKRN के जरिए कार्यरत कर्मचारियों के वेतन में यह तीसरी बार बढ़ोतरी की गई है — पहले 8%, फिर 4% और अब 5% की वृद्धि की गई है। बावजूद इसके, अध्यापकों को हर बार बाहर ही रखा गया है।

सैनी ने बताया कि HKRNL विभाग हर बार यह कहकर अपना पल्ला झाड़ लेता है कि अध्यापकों का बेसिक वेतन शिक्षा सदन द्वारा तय किया गया है, जो पहले से ही उनकी बेसिक सैलरी स्लैब से अधिक है। इसलिए अध्यापकों के वेतन में वृद्धि HKRN द्वारा नहीं, बल्कि शिक्षा विभाग द्वारा की जाएगी।

बार-बार प्रयासों के बावजूद नहीं मिला समाधान

संगठन के अनुसार, यूनियन की ओर से वेतनवृद्धि की फाइलें समय-समय पर संबंधित अधिकारियों को भेजी गईं, लेकिन ना तो HKRN और ना ही शिक्षा विभाग ने इस पर कोई संज्ञान लिया।

मुकेश सैनी ने कहा कि इस बार की HRD विभाग द्वारा की गई 5% वेतन वृद्धि से अध्यापकों को काफी उम्मीदें थीं, क्योंकि खुद शिक्षा मंत्री ने भी इसके संकेत दिए थे। बावजूद इसके, टीजीटी और पीजीटी अध्यापकों के वेतन में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

दूसरे कर्मचारियों के बराबर पहुंचा वेतन, लेकिन अध्यापक पिछड़ गए

लगातार हो रही वेतनवृद्धि के चलते श्रेणी-1 जिलों में लेवल-2 के कर्मचारियों का वेतन अब लेवल-3 टीजीटी अध्यापकों के बराबर आ गया है, जिससे अध्यापक वर्ग में गहरी नाराजगी है। टीजीटी और पीजीटी अध्यापक वर्ष 2022 से उसी बेसिक वेतन पर कार्यरत हैं और उन्हें अब भी तीन वर्ष बाद उसी वेतन पर काम करना पड़ रहा है।

चिरायु कार्ड योजना से भी अध्यापक वंचित

HKRN द्वारा जारी पत्र क्रमांक HKRN/FINANCE/1969 के अनुसार, अध्यापकों के वेतन से चिरायु कार्ड के लिए पैसे काटे गए, लेकिन 2023 से अब तक न तो कार्ड जारी किया गया और न ही कोई सुविधा प्राप्त हुई।

सरकार से जल्द वेतनवृद्धि की मांग

हरियाणा कौशल अध्यापक संगठन ने सरकार से मांग की है कि बढ़ती महंगाई को ध्यान में रखते हुए टीजीटी और पीजीटी अध्यापकों के वेतन में जल्द से जल्द उचित बढ़ोतरी की जाए। संगठन ने स्पष्ट किया है कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो अध्यापक वर्ग मजबूर होकर आगे की रणनीति तय करेगा।