पत्र -लेखन .  कक्षा -कक्ष से नाम  कट  जाने पर पुनः लिखाने के लियें मुख्याध्यापक को एक प्रार्थना । 

हिन्दी के अध्यापक की शिकायत पर मेरा  नाम काट दिया गया।
 

मेरा नाम पुनः लिखने की कृपा करें ताकि में अपनी कक्षा की पढ़ाई समुचित रूप से कर सहूं।

  

सेवा में ,

मुख्या ध्यापक जी ,

राजकीय उच्च विध्यलय ,

सिरसा । 

श्री मान जी ,

                              निवेदन है कि हिन्नी की घंटी में अध्ययापक के कक्षा में पहुचनें से पहले कक्षा में कई छात्र शरारत   कर  रहें थे ।  उनकी देखा-देखी में भी उनमें सांमिलित हो  गया ।  यध्यपि  में  ऐसा करना नहीं चाहता था। हिन्दी के अध्यापक की शिकायत पर मेरा  नाम काट दिया गया। मान्यवर, में अपनी इस गलती पर बहुत लजित हूँ  में आपको विश्वास दिलाता है कि भविष्य में ऐसा कभी नहीं करूंगा। में अपनी गलती के लिए  माफी  याचना करता हुआ प्रार्थना करता हूँ कि मेरा नाम पुनः लिखने की कृपा करें ताकि में अपनी कक्षा की पढ़ाई समुचित रूप से कर सहूं।

सधन्यवाद । 

आपका आज्ञा कारी शिष्य ,

विहान 

कक्षा -दसवीं 

दिनांक -20 जुलाई ,2024