पत्र -लेखन .छात्रकोष से आर्थिक सहायता लेनें के लिए प्रार्थना-पत्र ।

इस वर्ष मेरे पिता जी मेरी पढ़ाई का पूरा व्यय नहीं दे सकते।

 

आपसे  प्रार्थना है कि  विद्यालय के छात्रकोष  से कुछ रुपए दिलवा कर मेरी आर्थिक सहायता करने की कृपया करें। 

सेवा में,

श्रीमान मुख्याध्यापक,

राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,

सिरसा । 

श्रीमान जी ,

                                   मैं आपके विद्यालय की दसवी कक्षा का छात्र हूँ । मेरे पिता जी निर्धन मजदूर हैं।  मजदूरी करके जैसे-तैसे परिवार का  गुजारा चलातें हैं। में इस वर्ष की परीक्षा में प्रथम रहा हूँ । खेलों  में भी बराबर भाग लेता हूँ । में आगे भी अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहता हूँ,  किन्तु इस वर्ष मेरे पिता जी मेरी पढ़ाई का पूरा व्यय नहीं दे सकते।

                  अतः  मेरी आपसे  प्रार्थना है कि  विद्यालय के छात्रकोष  से कुछ रुपए दिलवा कर मेरी आर्थिक सहायता करने की कृपया करें। 

सधन्यवाद।

आपका आज्ञाकारी शिष्य,

राम गोपाल

कक्षा दसवी 

दिनांक 20 जुलाई ,2024