आपसे निवेदन है कि पुराने पंखों को ठीक करवाया जाए और दो नए पंखे भी लगवाने की कृपा करें ताकि विद्यानि कारण परेशानी न उठानी पड़े
सेवा में,
मुख्याध्यापक महोदय,
राजकीय उच्च विद्यालय,
रामनगर।
विषय-कक्षा कक्ष में पंखे कम होने की शिकायत हेतु।
आदरणीय महोदय,
सविनय निवेदन है कि में आपके विद्यालय की कक्षा दसवीं का विद्यार्थी हूँ । हमारे कक्षा कक्ष में केवल दो ही पंखे हैं। इनमें से एक पंखा तो कई दिनों से बंद पड़ा हुआ है। इसलिए कला के छात्रों का गर्मी के कारण बुरा हाल रहता हैं । उनका पढ़ाई में पूर्ण रूप से ध्यान नहीं लग पाता। कभी-कभी पंखें के नीचे बैठने के लिए विद्यादियों के बीच झगड़ा भी हो जाता हैं ।
अतः आपसे निवेदन है कि पुराने पंखों को ठीक करवाया जाए और दो नए पंखे भी लगवाने की कृपा करें ताकि विद्यानि कारण परेशानी न उठानी पड़े और वे मन लगाकर अपनी पढ़ाई कर सकें।
सधन्यवाद
भवदीय,
हितेज कुमार
कक्षा दसवीं 'ग'
दिनांक 20 जुलाई , 2024 .