12वीं के बाद नर्सिंग या एग्रीकल्‍चर: करियर क्लैरिटी:फुल टाइम जॉब के साथ कैसे करें जर्नलिज्म की पढ़ाई.
 

बैचलर ऑफ मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी (BMLT)

 
इन वेबसाइट्स से आप कहानियां लिखना और आर्टिकल लिखना सीख सकते हैं।

Chopta plus:   करियर क्लैरिटी सीजन 2 के 43 वें एपिसोड में आपका स्वागत है। आज हम दो सवालों का जवाब दे रहे हैं। आज के दोनों ही सवाल स्टूडेंट्स के हैं। पहला सवाल है जोधपुर से दशरथ सिंह का और दूसरा सवाल है खुशी का।

सवाल- मैं ग्रेजुएशन कंप्लीट कर चुका हूं। फुल टाइम जॉब के साथ क्या जर्नलिज्म का कोई कोर्स है जो हम घर बैठे कर सकते हैं जॉब के साथ में, या किसी इंस्टीट्यूट में एडमिशन लेकर ही कर सकते हैं?

जवाब- सीनियर करियर काउंसलर श्वेता खन्ना भंद्राल बताती हैं-

पहले तो आप जर्नलिज्म करना क्यों चाहते हैं, अगर इसलिए की आपको लिखने का शौक है, तो ऐसे कई सारे कटेंट राइटिंग कोर्स हैं जो आप कर सकते हैं। ये कोर्स आपको यहां मिल जाएंगे

coursera.org


udemy.com


warikoo.com


swayam.gov.in


इन वेबसाइट्स से आप कहानियां लिखना और आर्टिकल लिखना सीख सकते हैं। आप ग्रेजुएट हैं तो आप डिस्टेंस लर्निंग के जरिए जर्नलिज्म कोर्स कर सकते हैं।

सवाल- मैंने अभी 12वीं क्लास की है और मेरे पास साइंस स्ट्रीम थी। मेरे लिए मेडिकल में कौन सा करियर बेस्ट है। मैं BSc नर्सिंग करूं या Bsc एग्रीकल्चर करूं?

जवाब- सीनियर करियर काउंसलर रत्ना पंथ बताती हैं-

आपने 12वीं PCM से की है, तो मेडिकल में आपके पास कई सारे बैचलर्स ऑप्शन हैं

BSc नर्सिंग


बैचलर ऑफ मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी (BMLT)


बैचलर ऑफ ऑडियोलॉजी एंड स्पीच-लैंग्वेज पैथोलॉजी


रेडियोलॉजी एंड इमेजिंग टेक्नोलॉजी


BSc डायलेसिस टेक्नीशियन


ऑप्टोमेट्री टेक्नीशियन


ऑपरेशन थियेटर टेक्नीशियन
अगर प्लांट्स में दिलचस्पी है। नर्सरी से जुड़े काम आपको अच्छे लगते हैं तो आप एग्रीकल्चर ले सकते हैं। इसमें आप स्टेट लेवल और कॉलेज लेवल एग्जाम देना होगा। इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के जरिए आप इसमें भी आगे बढ़ सकते हैं।