राजकीय कन्या उच्च विद्यालय कागदाना में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन
नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल करने पर अलीशा बानो, पूजा, निशा को खंड शिक्षा अधिकारी ने किया सम्मानित
चोपटा — राजकीय कन्या उच्च विद्यालय कागदाना में आज एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें नवोदय विद्यालय में प्रवेश पाने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी विजय सचदेवा ने अलीशा बानो, पूजा, निशा को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर सचदेवा ने बच्चों को मेहनत, अनुशासन और निरंतर अभ्यास का संदेश देते हुए कहा, "बच्चे यदि निष्ठा व समर्पण से अध्ययन करें तो किसी भी ऊँचाई को छू सकते हैं।" उन्होंने विद्यालय की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए समस्त स्टाफ के कार्यों की प्रशंसा की।
कार्यक्रम में उनके साथ संदीप नुहिया विशेष रूप से उपस्थित रहे। विद्यालय परिवार की ओर से सुनील बेनीवाल, राजीव बेनीवाल, श्याम सुंदर, अजय नेहरा एवं कृष्ण कुमार सहित समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम ने न केवल विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया, बल्कि विद्यालय के समर्पित प्रयासों को भी रेखांकित किया।