चाहरवाला सरकारी स्कूल में शताब्दी मिलन समारोह में 18 जनवरी को मिलेंगे 100 सालों में पढ़े लिखे पूर्व छात्र-छात्राएं
हरियाणा के सिरसा जिले के चौपटा क्षेत्र के गांव चाहरवाला स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अपने गौरवशाली 100 वर्ष पूरे करने जा रहा है। इस अवसर पर 18 जनवरी को शताब्दी पूर्व छात्र मिलन समारोह एवं भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर विद्यालय परिसर में तैयारियां जोरों पर हैं। स्कूल भवन को रंग-रोगन कर आकर्षक ढंग से सजाया गया है।
इस ऐतिहासिक समारोह में टीसीआई ट्रांसपोर्ट के प्रबंधक धर्मपाल अग्रवाल, जिला उपायुक्त शांतुन शर्मा तथा एसपी दीपक सहारन मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के उन पूर्व छात्रों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। इनमें सेना के अधिकारी, कर्नल, तहसीलदार, प्राचार्य एवं अन्य उच्च पदों पर कार्यरत पूर्व छात्र शामिल हैं।
विद्यालय के अध्यापक रविंद्र कुमार ख्यालिया एवं ग्रामीण मुकेश कुमार ने बताया कि समारोह के लिए पूर्व छात्रों को विशेष निमंत्रण भेजे गए हैं। इसके साथ ही दिवंगत पूर्व छात्रों के परिजनों को भी सम्मानपूर्वक आमंत्रित किया गया है, ताकि विद्यालय के शताब्दी समारोह को स्मरणीय बनाया जा सके। गांव चाहरवाला में इस विद्यालय की शुरुआत लाला हरदेव शाह एवं ठाकुर भार्गव दास द्वारा की गई थी। वर्ष 1926 में यहां प्राथमिक विद्यालय के रूप में पढ़ाई शुरू हुई।
समय के साथ छात्रों की संख्या बढ़ती गई और वर्ष 1934 में इसे मिडिल स्कूल के रूप में अपग्रेड कर दिया गया। वर्ष 1952 में विद्यालय को हाई स्कूल तथा बाद में सीनियर सेकेंडरी स्कूल का दर्जा प्राप्त हुआ। उस समय चौपटा क्षेत्र में विद्यालयों की संख्या बेहद सीमित थी। ऐसे में यह स्कूल शिक्षा का प्रमुख केंद्र बन गया। यहां चाहरवाला, जोगीवाला, रामपुरा बगड़िया, कागदाना, कुम्हारियां, जसनियां, गिगोरानी, शाहपुरियां, दैयड़, जंडवाला बागड़, रूपाना गंजा, रूपाना बिश्रोईयां, शक्करमंदोरी और तरकांवाली सहित करीब 14 गांवों के विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करने आते थे।