UGC NET Hindi Success KRM Student : गांव कैरांवाली की बेटी सुदेश ने रचा इतिहास, हिंदी विषय से पास की नेट परीक्षा
चोपटा (हरियाणा)। गांव कैरांवाली की होनहार बेटी सुदेश ने यूजीसी नेट (UGC NET) परीक्षा में हिंदी विषय से सफलता प्राप्त कर क्षेत्र और कॉलेज दोनों का नाम रोशन कर दिया है। सुदेश चौधरी केआरएम स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय, जमाल की एम.ए. हिंदी की छात्रा हैं और उन्होंने इस कठिन परीक्षा को पास करके शैक्षणिक क्षेत्र में नया इतिहास रचा है।
कॉलेज प्रशासन, शिक्षकगण और छात्राओं में इस उपलब्धि को लेकर गौरव और उत्साह का माहौल है। कॉलेज के सचिव सुनील बेनीवाल, प्रधान राजेश कुमार, निदेशक वेदप्रकाश गुप्ता, प्रिंसिपल डॉ. दलजीत सिंह, खेल प्रशिक्षक डॉ जसवीर जाखड कागदाना सहित प्राध्यापक कविता सुथार, लक्ष्मी सिद्धू, सोनिया दत्ता, और अन्य सभी स्टाफ ने सुदेश को इस उपलब्धि पर बधाई दी है।
निदेशक वेदप्रकाश गुप्ता और प्रिंसिपल डॉ. दलजीत सिंह ने अन्य छात्राओं से भी सुदेश की तरह मेहनत कर आगे बढ़ने की प्रेरणा लेने को कहा है। वहीं प्रधान राजेश कुमार ने छात्राओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने का आश्वासन देते हुए कहा कि इस सफलता का श्रेय कॉलेज के योग्य और मेहनती स्टाफ को जाता है।
कॉलेज की पुस्तकालय अधीक्षक कविता रानी, सुशीला देवी, सविता रानी, दलबीर सिंह, रश्मि, संदीप कुमार, नरेश कुमार, पूजा, संगीता, रजनी रानी, कृष्णा और अन्य सभी ने भी सुदेश को बधाइयाँ दीं और इस सफलता को कॉलेज की शिक्षा प्रणाली की मजबूती का प्रतीक बताया।
UGC NET Hindi Success: गांव कैरांवाली की बेटी सुदेश ने रचा इतिहास, हिंदी विषय से पास की नेट परीक्षा
Success Highlights:
-
छात्रा का नाम: सुदेश
-
गांव: कैरांवाली
-
कॉलेज: चौधरी केआरएम पीजी महिला महाविद्यालय, जमाल
-
विषय: हिंदी
-
उपलब्धि: UGC NET परीक्षा उत्तीर्ण
यह सफलता न केवल सुदेश के लिए प्रेरणास्त्रोत है, बल्कि अन्य छात्राओं को भी शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करती है। सुदेश की यह उपलब्धि दिखाती है कि यदि लगन और मेहनत हो, तो किसी भी मंज़िल को पाया जा सकता है।