पानीपत से सिरसा आ रही हरियाणा रोडवेज बस का फटा टायर: 80 सवारियां बाल-बाल बची।

बस का टायर फटने से जोरदार धमाका हुआ।
 
यह घटना धांगड़ गांव में फ्लाईओवर की है।

 

हरियाणा के फतेहाबाद जिलें में बुधवार सुबह चलती रोडवेज बस का टायर फट गया। उस दौरान बस सवारियों से पूरी तरह से भरी हुई थी। धमाका होते ही ड्राइवर ने बस की स्पीड स्लो की और उसे साइड में किया। जिस वजह से बस पलटने से बच गई। किसी को चोट नहीं आई।

 

 यह घटना धांगड़ गांव में फ्लाईओवर की है। बस पानीपत डिपो की थी, जो सिरसा को जा  रही थी। ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। इसके बाद दूसरी बस मंगाकर सवारियों को आगे के लिए रवाना किया गया। साथ ही टायर फटने वाली बस को वर्कशॉप भी भेजा गया है।

बस में करीब 80 यात्री सवार थे

जानकारी के मुताबिक  बुधवार सुबह हरियाणा रोडवेज के पानीपत डिपो की किलोमीटर स्कीम की बस हिसार से फतेहाबाद की ओर आ रही थी। तभी गांव धांगड़ के पास ओवरब्रिज पर चढ़ते समय बस का टायर फट गया।

धमाके बाद बस पलटने से बच गई। उस दौरान बस में करीब 80 सवारी थी। इनमें कॉलेज जाने वाले स्टूडेंट्स की संख्या ज्यादा थी। एकदम से हुए इस हादसे से बस में बैठी सवारियां घबरा गईं।

दूसरी बस मंगाकर लोगों को भेजा

बस का टायर फटने से जोरदार धमाका हुआ। आसपास के लोग इससे दहल गए और वे भागकर मौके पर आए। गनीमत रही कि किसी भी सवारी को कोई चोट नहीं लगी।

बाद में दूसरी बस से सवारियों को फतेहाबाद के नए बस स्टैंड भेजा गया। इसके बाद सूचना रोडवेज के अधिकारियों को दी गई। रोडवेज वर्कशॉप से क्रेन भेजकर बस को वर्कशॉप में लाया गया।