सिरसा में CET-2025 के लिए बड़ा इंतजाम: 64 सेंटर बनाए, 550 बसें लगाई, 16,659 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा.
सिरसा जिले में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET-2025) को लेकर जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। इस परीक्षा में कुल 16,659 अभ्यर्थी शामिल होंगे, जिनके लिए जिले में 64 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
सेंटरों को शहर के पांच प्रमुख मार्गों – हिसार रोड, बेगू रोड, बरनाला रोड, रानियां रोड और डबवाली रोड – पर व्यवस्थित किया गया है। प्रत्येक सेंटर के बीच की दूरी केवल 100 से 200 मीटर रखी गई है, ताकि सुगमता बनी रहे।
अभ्यर्थियों के लिए परिवहन सुविधा
परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए जिले में कुल 550 बसों की व्यवस्था की गई है। इनमें 285 निजी बसें, 175 रोडवेज और 90 सहकारी समिति की बसें शामिल हैं। ये बसें बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन से विभिन्न प्रमुख चौकों के रास्ते सभी परीक्षा केंद्रों तक पहुंचेंगी।
डिप्टी डीईओ सुभाष फुटेला ने बताया कि सभी बसें पेपर टाइम के अनुसार नियमित रूप से चलाई जाएंगी और हर सेंटर तक परीक्षार्थियों को छोड़ा जाएगा। परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सेंटर वाइज शटल सर्विस भी चलाई जाएगी।
हेल्प डेस्क और अन्य व्यवस्थाएं
परीक्षा के दिन हेल्प डेस्क भी स्थापित की जाएंगी, जहां अध्यापकों की ड्यूटी लगाई गई है। अगर किसी अभ्यर्थी को सेंटर नहीं मिल रहा हो या स्थान को लेकर भ्रम हो, तो उसे वहां से गाइड कर सेंटर तक पहुंचाया जाएगा। सभी सेंटर सिरसा शहर, ओढा और रानियां में बनाए गए हैं। हालांकि, डबवाली क्षेत्र में कोई सेंटर नहीं बनाया गया है।
परीक्षा की समय-सारणी
CET-2025 की परीक्षा 26 और 27 जुलाई को दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी:
सुबह की शिफ्ट: 10:00 AM से 11:45 AM
दोपहर की शिफ्ट: 3:15 PM से 5:00 PM
सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
हर सेंटर पर जैमर, CCTV कैमरे और मेटल डिटेक्टर लगाए जाएंगे। यहां तक कि परीक्षा स्टाफ को भी मोबाइल फोन साथ ले जाने की अनुमति नहीं होगी। प्रश्न पत्रों को सीलबंद बॉक्स में फ्लाइंग स्क्वॉड और ड्यूटी मजिस्ट्रेट की निगरानी में सेंटरों तक पहुंचाया जाएगा।
निगरानी और प्रशासनिक जिम्मेदारियां
सभी सेंटरों की निगरानी के लिए DEO को समन्वयक नियुक्त किया गया है। हर चार सेंटरों पर एक फ्लाइंग स्क्वॉड तैनात रहेगी। इसके अलावा, सेंटरों के आसपास स्थित सभी फोटोकॉपी और फोटोस्टेट मशीनों को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं, और इन क्षेत्रों में गाड़ियों की पार्किंग की भी अनुमति नहीं होगी।
सुरक्षा के मद्देनज़र सख्ती
हर सेंटर पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।
अभ्यर्थियों का पहचान-पत्र, जांच और सत्यापन पुलिस निगरानी में किया जाएगा।
बिना एडमिट कार्ड किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
नोडल अधिकारी की नियुक्ति
जिले में इस परीक्षा संचालन की संपूर्ण जिम्मेदारी जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. सुभाष चंद्र को दी गई है। उन्हें नोडल अधिकारी बनाया गया है, जो संपूर्ण व्यवस्था के ओवरऑल इंचार्ज होंगे।
सिरसा में CET-2025 के सफल संचालन के लिए प्रशासन ने बेहतरीन योजना तैयार की है। ट्रांसपोर्ट से लेकर सुरक्षा और हेल्प डेस्क तक की विस्तृत व्यवस्था से साफ है कि जिला प्रशासन किसी भी स्तर पर कोताही नहीं बरतना चाहता। अभ्यर्थियों को भी चाहिए कि वे समय से पहुंचें और नियमों का पालन करें।