बीपीएल धारकों से भाजपा ने किया भद्दा मजाक: जेजेपी
सरसों तेल के बढ़ाए मूल्य को बताया अनुचित
बीपीएल धारकों से भाजपा ने किया भद्दा मजाक: जेजेपी
सरसों तेल के बढ़ाए मूल्य को बताया अनुचित
सिरसा। जननायक जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अशोक वर्मा व जिला प्रेस प्रवक्ता अमर सिंह ज्याणी ने संयुक्त रूप से राज्य सरकार की ओर से बीपीएल धारकों को मिलने वाले सरसों के तेल में वृद्धि को उनसे भद्दा मजाक करार दिया है।
बुधवार को जारी बयान में जेजेपी पदाधिकारियों ने कहा कि हरियाणा सरकार ने इस प्रकार का निर्णय लेकर गरीबों पर नई मार मारी है। गरीब राशन कार्डधारकों को जो सरसों का तेल 40 रुपए में 2 लीटर मिलता था, वह अब जुलाई माह में बढक़र 100 रुपए कर दिया गया है।
राज्य सरकार के निर्णयानुसार जुलाई माह में राशन डिपोधारक को 2 लीटर सरसों का तेल 100 में देना होगा।
इस निर्णय से डिपोधारक आम जनता से भी ज्यादा परेशान और लाचार हो गया है क्योंकि उसे अब 100 रुपए लेकर ही 2 लीटर सरसों का तेल देना होगा और इसमें उसे कोई बचत नहीं है।
इसके विपरीत डिपोधारक को इसकी धनराशि पहले ही विभाग में जमा करवानी होगी।
डिपोधारक इतना पैसा कहां से आएगा?
जेजेपी पदाधिकारियों ने कहा कि डिपोधारक का कमीशन भी 5 से 8 महीने में एक बार दिया जाता है, ऐसे में वे गरीब लोगों के साथ ही सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे।
उन्होंने कहा कि जेजेपी सरकार के इस गरीब व जनविरोधी निर्णय की कड़ी निंदा करती है।