CET Exam Free Transport: ग्राम पंचायत कुसुंबी की सराहनीय पहल, सीईटी परीक्षार्थियों को मुफ्त यातायात सुविधा उपलब्ध करवाएगी ग्राम पंचायत कुसुंबी

70 युवाओं ने नि:शुल्क यात्रा के लिए किया पंजीकरण
 
सरपंच वेद प्रकाश

चोपटा/सिरसा। हरियाणा में 26 व 27 जुलाई को होने जा रही CET परीक्षा 2025 को लेकर ग्राम पंचायत कुसुंबी (जिला सिरसा) ने एक उदाहरणीय और सराहनीय निर्णय लिया है। गांव के सभी सीईटी परीक्षार्थियों के लिए नि:शुल्क यातायात सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके तहत परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने और वापसी की पूरी व्यवस्था की गई है।

सरपंच वेद प्रकाश ने बताया कि इस वर्ष गांव से लगभग 100 युवा सीईटी परीक्षा में भाग ले रहे हैं, जिनके परीक्षा केंद्र हिसार में हैं। कई परीक्षार्थी आर्थिक रूप से कमजोर पृष्ठभूमि से आते हैं, और उनके लिए परीक्षा केंद्र तक जाना चुनौतीपूर्ण हो सकता है। ऐसे में ग्राम पंचायत ने परीक्षा केंद्र तक सीधी पहुंच के लिए वाहनों की व्यवस्था करने का निर्णय लिया है।

पंचायत द्वारा शुरू की गई नि:शुल्क यात्रा पंजीकरण प्रक्रिया में अब तक करीब 70 परीक्षार्थियों ने नाम दर्ज करवाया है। सभी रजिस्टर्ड परीक्षार्थियों को समय पर परीक्षा केंद्र तक पहुंचाया जाएगा, और परीक्षा के बाद वापसी की भी सुविधा उपलब्ध होगी। परीक्षा के दोनों दिन – सुबह और शाम के लिए अलग-अलग वाहनों की व्यवस्था की गई है।

सरपंच वेद प्रकाश ने कहा कि पंचायत का यह प्रयास न केवल परीक्षार्थियों को राहत देगा, बल्कि यह शिक्षा के क्षेत्र में ग्रामीण सहयोग का उत्कृष्ट उदाहरण भी प्रस्तुत करता है। उन्होंने सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि पंचायत भविष्य में भी ऐसे प्रयासों को जारी रखेगी।