जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी ने विद्यार्थियों को भेंट किए आईडी कार्ड।
सिरसा। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसके मुख्य अतिथि जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के जिला अधिकारी रामनाथ ने शिरकत की।
उनके साथ गांव के सरपंच बलदेव, प्राइमरी प्रभारी श्याम अवतार, सनराइज एजुकेशन ट्रस्ट के प्रधान मुकेश, एसएमएसी कमेटी के प्रधान पवन एवं नवीन, सेवानिवृत्त शिक्षाविद् शीशपाल व स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।
इस अवसर पर रामनाथ ने कहा कि उनकी पूर्ण शिक्षा सरकारी स्कूल और कॉलेज से ही हुई है तथा उन्होंने अपनी मेहनत और लग्न के बदौलत इस पद को हासिल किया। उन्होंने कहा कि सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों के मार्गदर्शन में सही दिशा में प्रयास किया जाए तो निश्चित ही सफलता आपके कदम चूमेगी।
इस अवसर पर उन्होंने ये भी विश्वास दिलाया कि भविष्य में इस शिक्षा के मंदिर से जुड़ा रहूंगा और हर संभव सहयोग के लिए तत्पर रहूंगा। विद्यालय प्राचार्य नीरज पाहुजा ने जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी रामनाथ व गांव मम्मड़ खेड़ा से आए हुए सभी गणमान्य व्यक्तियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि विद्यालय में पढ़ाई के अतिरिक्त विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न गतिविधियों में भी बढ़ चढक़र भाग लिया जाता है।
इसके साथ-साथ उन्होंने विद्यार्थियों के शैक्षणिक भ्रमण व खेलों में जिला व राज्य स्तरीय सभी उपलब्धियों के बारे में जानकारी सांझा की।