शिक्षा मंत्री ने दिया आदेश  सरकारी स्कूलों में IAS-IPS अधिकारी बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंगे तैयार।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि सुपर 100 कार्यक्रम गरीब विद्यार्थियों के लिए आशा की नई किरण लेकर आया है।
 
हरियाणा ने देश में सबसे पहले राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू किया है।

Chopta plus:  हरियाणा में अब IAS-IPS और HCS अधिकारी सरकारी स्कूलों में बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के टिप्स देंगे। सभी जिलों में अधिकारी महीने में 4 दिन 4 सरकारी स्कूलों में स्टूडेंट्स को शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में जानकारी देंगे।

शिक्षा मंत्री ने इसके लिए सभी आधिकारियों को पत्र लिखकर सहयोग मांगा है। शिक्षा मंत्री ने बताया कि विद्यार्थियों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी जाएगी। साथ ही शिक्षा निदेशालय में उनके नाम से किसी व्यक्ति का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं होगा। चाहे वह कोई भी क्यों न हो।

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों का ढांचागत विकास कराने के साथ-साथ स्टूडेंट्स को अच्छी शिक्षा दिलाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी का परिणाम है कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड का राजकीय स्कूलों के 10वीं-12वीं कक्षाके परीक्षा परिणाम बेहतरीन रहे हैं।

राजकीय स्कूलों के स्टूडेंट्स के बौद्धिक विकास और उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करने की योजना बनाई गई है।

हरियाणा ने देश में सबसे पहले राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू किया है। इस नीति के अनुरूप पाठ्यक्रम तैयार किए जा रहे हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि सुपर 100 कार्यक्रम गरीब विद्यार्थियों के लिए आशा की नई किरण लेकर आया है। इस बार ITI JEE एडवांस परीक्षा में सुपर 100 के सरकारी स्कूलों के 72 स्टूडेंट्स ने क्वालीफाई किया है।