बाबा सरसाईनाथ सेवा ट्रस्ट का प्रयास सराहनीय: प्रो. विजय कुमार.
सिरसा। बाबा सरसाईनाथ सेवा ट्रस्ट 2116 ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा चलाए गए एक पेड़ मां के नाम से प्रेरित होकर शनिवार को महिला थाना सिरसा में दर्जनों छायादार, फूलदार व फलदार पौधे रोपित किए।
इस मौके पर बतौर मुख्यातिथि पहुंचे सीडीएलयू के कुलगुरु प्रो. विजय कुमार ने कहा कि बाबा सरसाईनाथ सेवा ट्रस्ट जो लोक भलाई कार्य कर रहा है, वो सराहनीय है।
विशिष्ट अतिथि के तौर पर पहुंचे सैनी सभा ट्रस्ट के प्रधान नरेंद्र सैनी ने शिरकत करते हुए कहा कि चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय का कर्मचारी संघ मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के पर्यावरण संरक्षण की दिशा में किए जा रहे प्रयासों के साथ कदमताल करते हुए सराहनीय काम कर रहा है।
समय-समय पर मुख्यमंत्री द्वारा संस्थाओं को सम्मानित करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया जा रहा है। महिला थाना में पहुंचने पर थाना प्रभारी दर्शना ने सभी का स्वागत किया।
इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय समाजसेवी स. रणजीत सिंह टक्कर, तरूण भाटी, रविंद्र सैनी प्रधान, डा. सुमित सैनी, सूर्यांश सोलर के एमडी नरेंद्र रावत, डा. सतवीर कंबोज, चेयरमैन बजरंग लाल, वरिष्ठ उपप्रधान पहलवान, संजय श्योराण, उपप्रधान लीलूराम, सचिव डा. सुरेंद्र हांडा, कैशियर प्रवीन कपूर, रोहताश गुर्जर, राघव, पिंटू सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।