फतेहाबाद न्यूज : एक घर में मां बेटी मृत मिली, बदबू आने पर पड़ोसियों को पता चला।
हरियाणा के फतेहाबाद जिले के टोहाना शहर के एक घर में माँ बेटी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। जिसकी सूचना पाकर पहुंची शहर पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अपस्ताल के शव गृह में पहुंचा दिया है।
शहर पुलिस की प्राथमिक जांच के अनुसार दोनों महिलाओं की प्राकृतिक तरीके से बीमार होने के कारण मौत हुई है, किसी भी शव पर कोई चोट या किसी जानवर के काटने के निशान नहीं है।
मृतक महिला की पहचान 90 वर्षीय सुरजीत कौर व उसकी 55वर्षीय पुत्री हरभजन कौर के तौर पर हुई है।
बताया गया है कि हरभजन कौर कैंसर होने के कारण बीमार चल रही थी तथा उसके भाई की बिल्लू की भी कुछ दिन पहले मौत हो चुकी है। समाजसेवी राजेंद्र बली ने बताया कि उसके पास सूचना आई कि उनके कार्यालय के साथ लगते मकान में दो महिलाओं के शव मिले हैं। जिनमें बदबू आ रही थी।
जिस पर वे मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। एडिशनल थाना प्रभारी उमेद सिंह ने बताया कि दोनों महिलाओं की मौत बीमारी के चलते होना लग रहा है। एक शव चारपाई पर तो दूसरा जमीन पर पड़ा था।
पोस्टमार्टम के बाद ही सही कारणों का पता चल पाएगा। शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में पहुंचा दिया है। उन्होंने बताया कि दोनों शवों पर कोई चोट के निशान भी नहीं है।