हरियाणा CET परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न: 13.48 लाख युवाओं ने लिया हिस्सा, 2 दिन में आएगी आंसर-KEY.
हरियाणा में दो दिन तक चली कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) परीक्षा रविवार को सफलतापूर्वक संपन्न हो गई। हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) द्वारा आयोजित इस बड़ी भर्ती परीक्षा में कुल 13.48 लाख युवाओं ने भाग लिया।
आयोग ने पहले ही साफ कर दिया था कि इस बार परीक्षा पारदर्शिता और सुविधा को ध्यान में रखते हुए आयोजित की जाएगी, और उसी के अनुसार कई कदम भी उठाए गए।
चार शिफ्टों में संपन्न हुई परीक्षा
यह परीक्षा 26 और 27 जुलाई को राज्य भर के हजारों केंद्रों पर आयोजित की गई। दोनों दिन दो-दो शिफ्ट में परीक्षा ली गई। परीक्षा में शामिल होने के लिए लाखों परीक्षार्थियों ने समय पर अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर अनुशासित तरीके से भागीदारी निभाई।
2 दिन में जारी होगी आंसर-KEY
HSSC चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने रविवार शाम जानकारी दी कि परीक्षा की आंसर की (Answer Key) दो दिन में जारी कर दी जाएगी। परीक्षार्थी आयोग की वेबसाइट पर जाकर इसे चेक कर सकेंगे और यदि कोई आपत्ति हो तो तय समय सीमा में दर्ज करा सकेंगे।
एक महीने में घोषित होगा रिजल्ट
चेयरमैन ने आगे बताया कि CET परीक्षा का रिजल्ट एक महीने के भीतर घोषित कर दिया जाएगा। इसके बाद योग्य अभ्यर्थियों को ग्रुप C और D की विभिन्न भर्तियों के लिए बुलाया जाएगा। इस प्रक्रिया को तेज और पारदर्शी बनाने के लिए तकनीक का भी सहारा लिया गया है।
दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए विशेष व्यवस्था
इस बार दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए राज्य सरकार ने विशेष पहल करते हुए परीक्षा केंद्र तक सरकारी वाहन सुविधा उपलब्ध करवाई। बीडीपीओ ऑफिस और संबंधित अधिकारियों ने व्हीलचेयर सुविधा, पानी व बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित की।
साथ ही, नेत्रहीन व गंभीर दिव्यांगों के लिए लॉ स्टूडेंट्स को हेल्पर के रूप में नियुक्त किया गया, जो उनके लिए पेपर पढ़ते और उत्तर अंकित करते थे।
परीक्षा की निगरानी में रही CID व DGP
हरियाणा सरकार ने परीक्षा को नकल मुक्त व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए CID, साइबर टीम व जिला प्रशासन की निगरानी में व्यवस्था रखी। हर जिले में नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए थे, जिन्होंने केंद्रों की जांच की और किसी भी गड़बड़ी को रोकने के लिए तत्परता दिखाई।
महिला अभ्यर्थियों की बड़ी भागीदारी
इस बार की परीक्षा में महिला परीक्षार्थियों की संख्या भी उल्लेखनीय रही। कई परीक्षा केंद्रों पर महिलाओं की उपस्थिति पुरुषों से ज्यादा रही, जिससे यह साफ जाहिर होता है कि हरियाणा की बेटियां अब सरकारी सेवा में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहती हैं।
हरियाणा CET 2025 परीक्षा राज्य के लाखों युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर लेकर आई है। पारदर्शिता, तकनीकी निगरानी और दिव्यांगजन के लिए की गई व्यवस्थाओं ने इसे एक आदर्श परीक्षा बना दिया है। अब सभी की निगाहें आयोग की तरफ हैं, जो जल्द ही आंसर-KEY और रिजल्ट जारी करेगा। यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल हुए हैं, तो HSSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।