सिरसा में 40 सेंटरों पर होगा HTET एग्जाम: 30-31 जुलाई को दो शिफ्ट में पेपर.

शिक्षा विभाग ने लिया जायजा, परीक्षा केंद्रों से मांगी डिटेल
 
HTET 2025, सिरसा परीक्षा केंद्र, हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा, शिक्षा विभाग, एग्जाम शेड्यूल

हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) 2025 के लिए सिरसा जिला तैयारियों में जुट गया है। इस बार परीक्षा 30 और 31 जुलाई को आयोजित की जाएगी। जिला शिक्षा विभाग ने सिरसा में कुल 40 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए हैं,

जहां यह परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित होगीपहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक।

परीक्षा होगी ऑफलाइन मोड में, नहीं होगी निगेटिव मार्किंग

परीक्षा पूरी तरह से ऑफलाइन मोड में ली जाएगी। अभ्यर्थियों के लिए राहत की बात यह है कि इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। साथ ही, अधिकांश अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा केंद्र उनके गृह जिले में ही बनाए गए हैं, जिससे वे अतिरिक्त यात्रा और खर्च से बच सकें।

सेंटरों का किया जा रहा है निरीक्षण

शिक्षा विभाग की ओर से सभी 40 परीक्षा केंद्रों की सूची को अंतिम रूप दे दिया गया है। इनमें स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी स्तर के संस्थान शामिल हैं। परीक्षा से पहले सभी केंद्रों की तैयारियों का बोर्ड और जिला शिक्षा विभाग की टीमें दौरा कर मूल्यांकन करेंगी। कुछ मानक तय किए गए हैं जिनका पालन आवश्यक होगा, जैसे:

सीसीटीवी कैमरे और जैमर की व्यवस्था

ड्यूल डेस्क की उपलब्धता

प्रकाश, पानी, फर्स्ट एड जैसी मूलभूत सुविधाएं

सुरक्षित परीक्षा वातावरण सुनिश्चित करना

परीक्षा केंद्रों की सूची

सिरसा में जिन प्रमुख संस्थानों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है, उनमें शामिल हैं:

चौ. देवीलाल यूनिवर्सिटी, सीएमके नेशनल कॉलेज, जीडी गोयंका स्कूल, राजकीय महिला कॉलेज, जननायक चौधरी देवीलाल कॉलेज, लॉर्ड शिवा कॉलेज ऑफ फार्मेसी

शाह सतनाम ब्वायज व गर्ल्स स्कूल (बेगू रोड), सेंट जोसेफ इंटरनेशनल स्कूल, दी सिरसा स्कूल (रेलवे फाटक), विवेकानंद स्कूल (रानियां रोड), केंद्रीय विद्यालय (नंबर-1 और 2)

लाला जगन्नाथ जैन स्कूल, न्यू सतलुज स्कूल शक्ति नगर, मिनर्वा हाई स्कूल, राजेंद्र इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस

सुरक्षा के खास इंतजाम

परीक्षा के संचालन के लिए शिक्षा विभाग में कार्यरत कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा की दृष्टि से:

सेंटर सुपरिडेंट को पेपर लेने और उत्तर पुस्तिकाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है।

परीक्षा से एक हफ्ता पहले एजेंसी द्वारा जैमर लगाने का कार्य शुरू होगा।

परीक्षा के दौरान हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए CCTV निगरानी और आवश्यक स्टाफ की तैनाती की जाएगी।

अधिकारी बोले...

जिला शिक्षा विभाग से डिप्टी डीईओ सुभाष ने बताया कि “HTET परीक्षा को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी की जा रही हैं। बोर्ड की टीम द्वारा केंद्रों का दौरा कर लिया गया है। परीक्षा केंद्रों पर जैमर, कैमरा और अन्य व्यवस्थाओं के लिए एजेंसी एक सप्ताह पहले पहुंचकर कार्य शुरू करेगी।

HTET 2025 परीक्षा को पारदर्शी और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए सिरसा में व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। अभ्यर्थियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखते हुए उन्हें गृह जिले में ही परीक्षा केंद्र प्रदान किए गए हैं। शिक्षा विभाग की सतर्कता और तैयारी से उम्मीद है कि यह परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न होगी