गांव निर्बाण स्कूल के पास टूटी गुड़िया खेड़ा माइनर, सैकड़ो एकड़ फसल जल मग्न

ग्रामीण बोले : कई दिनों से कल ही आया था पानी और रात को टूट गई माइनर
 

चोपटा । गांव निरबाण के पास से गुजरने वाली गुड़िया खेड़ा माइनर नहर अचानक टूट गई।  जिससे सैकड़ो एकड़ फसल जल मग्न हो गई। और गांव निर्बाण के मिडिल स्कूल में भी पानी घुस गया। माइनर में करीब 20 फुट चौड़ी दरार आ गई। ग्रामीणों ने माइनर टूटने की सूचना सिंचाई विभाग को दे दी है।

जानकारी के अनुसार गांव निर्बाण के मिडिल स्कूल के पास से गुजरने वाली गुड़िया खेड़ा माइनर नहर रात को अचानक टूट गई। किसानों ने बताया कि कल  ही माइनर में पानी आया था और आते ही माइनर टूट गई जिससे उनकी फसल जल मग्न हो गई और जिन किसानों की बारी आगे है उनके खेत सूखे ही रह गए।ग्रामीणों का कहना है कि गांव के मिडिल स्कूल के पास नहर टूटने से जहां एक और खेतों में पानी भर गया वहीं मिडिल स्कूल में भी पानी घुसने लग गया है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना सिंचाई विभाग को दे दी है।

सिंचाई विभाग द्वारा पीछे से नहर को बंद करवा कर दरार को पाटने का काम शुरू किया जाएगा ।  ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई दिनों से माइनर में पानी नहीं आ रहा था और जैसे ही कल पानी आया तो ग्रामीण किसानों को कुछ सिंचाई की आस होने लगी। लेकिन रात को फिर माइनर टूट गई जिससे जहां और एक माइनर के पास  लगते खेतों में गेहूं व सरसों की फसल जल मग्न हो गई वहीं जिन किसानों की खेतों की बारी थी उनमें सिंचाई नहीं हो पाई।

गुड़िया खेड़ा माइनर राजकुमार सिंवर के खेत में टूटा ओट राजकुमार सिंवर के साथ लीलू कस्वां चानन कस्वां रोहतास जयदेव और पंचायती भूमि में पानी भर रहा है पानी का कुछ हिस्सा मिडल स्कूल में भी जा रहा है जिससे 2-3 एकड़ स्कूल की खाली पड़ी जमीन में पानी भर चूका है