पर्यावरण की हरियाली के लिए लांयस क्लब सिरसा ने हरियाली संकल्प के तहत शहर में किया पौधारोपण।

पेड़-पौधे न केवल हमें छाया व ऑक्सीजन देते हैं
 
सभी मिलकर अधिक से अधिक पौधे लगाएं। 

 
सिरसा। लायंस क्लब सिरसा की ओर से हरियाली संकल्प के तहत के अलग-अलग स्थानों पर पौधारोपण अभियान चलाया गया। क्लब के प्रधान लायन कृष्ण गुंबर ने बताया कि क्लब की ओर से शहर के हिसार रोड, डबवाली रोड, आईटीआई रोड सहित अनेक स्थानों पर सैकड़ों छायादार, औषधीय, फूलदार व फलदार पौधे रोपित किए गए।

 

 

यही नहीं क्लब सदस्यों ने पौधों के पेड़ बनने तक उनकी देखभाल का भी संकल्प लिया। लायन कृष्ण गुंबर ने कहा कि ग्लोबल वॉर्मिंग की बढ़ती समस्या को रोकने और धरती को हरा-भरा बनाने के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण समय की मांग है।

उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे न केवल हमें छाया व ऑक्सीजन देते हैं , बल्कि ये हमें कई प्रकार की प्राकृतिक औषधियां भी प्रदान करते है, जिनसे गंभीर से गंभीर बिमारियों का भी उपचार किया जा सकता है। कोरोना काल को सभी ने भली भांति देखा है, जब ऑक्सीजन की कमी के कारण न जाने कितनी अनगिनत जानें चली गई।

उन्होंने कहा कि प्रकृति ने मनुष्य को भी बहुत कुछ दिया है। इसलिए हमारा भी फर्ज बनता है कि हम उसके साथ छेड़छाड़ न करते हुए हरा-भरा बनाए रखने में पूर्ण सहयोग करें। अभी मानसून की सीजन चल रहा है।

इसलिए सभी मिलकर अधिक से अधिक पौधे लगाएं, ताकि मौसम में हो रहे परिवर्तन को कम किया जा सके। इस मौके पर लायन आशा गुंबर, लायन प्रदीप मेहता, सचिव लायन नूतन मेहता,

लायन डा. एस पी शर्मा, लायन एस पी शर्मा , लायन डा. प्रवीण अरोड़ा, लायन रेणु अरोड़ा, लायन विवेक बांसल, लायन निशा बांसल, लायन पुनीत मित्तल, लायन नीरू मित्तल, लायन उत्तम सिंह ग्रोवर, कोषाध्यक्ष लायन नकुल मोहंता, लायन एस एल गोयल,

लायन सुनीता गोयल, लायन तेजिंदर मित्तल, लायन सांध्य मित्तल, लायन कृष्ण खन्ना, लायन अन्नू खन्ना, लायन सुनील खन्ना, लायन संजय मेहता, लायन पुनीता मेहता, लायन मुकेश धींगरा, लायन निशा धींगरा, लायन केदार पहवा, लायन डा. पंकज गर्ग, लायन डा. अनुष्का गर्ग के अलावा बच्चों ने भी पौधे लगाए।