हरियाणा पंचायत उपचुनाव 2025, सिरसा के 4 सरपंच, 3 ब्लाक समिति सदस्यों और 22 पंच पदों के लिए वोटिंग 15 जून को
सिरसा पंचायत चुनाव 2025 | मतदान 15 जून को | जानिए पूरी जानकारी | Chopta Plus
हरियाणा पंचायत चुनाव 2025 | सिरसा में सरपंच-पंच के उपचुनाव | वोटिंग कब होगी?
Panchayat By Election Sirsa 2025 | Nomination, Voting Date & Result | Latest Update
15 जून को होंगे पंचायत के रिक्त पदों के आम / उप चुनाव, उसी दिन आएगा परिणाम, जिले में सरपंच पद के चार, पंच के 22 व ब्लॉक समिति के तीन सदस्यों के लिए होंगे आम / उप चुनाव
Sirsa news : सिरसा पंचायती राज अधिनियम के तहत सरपंच, पंच और ब्लॉक समिति के रिक्त पदों के लिए आम / उप चुनाव की घोषणा कर दी गई है। राज्य चुनाव आयोग के अनुसार सिरसा में सरपंच पद के चार, पंच के 22 और ब्लॉक समिति के तीन सदस्यों के लिए चुनाव करवाए जाने हैं।
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) शांतनु शर्मा ने बताया कि मतदान 15 जून को सुबह आठ बजे से शाम छह बजे की समयावधि में करवाया जाएगा। जारी अधिसूचना के अनुसार 24 मई से 30 मई तक (25 व 29 मई को अवकाश) नामांकन पत्र दाखिल होंगे। नामांकन पत्र सुबह 10 बजे से सायं तीन बजे तक दाखिल किए जाएंगे, 31 मई को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। दो जून तक नामांकन वापिस लिए जा सकेंगे और इसी दिन दोपहर बाद उम्मीदवार को चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिए जाएंगे। 15 जून को मतदान के उपरांत मतगणना का कार्य होगा और उसी समय परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।
सिरसा जिला में रामपुरा बिश्रोइयां, नीमला, गिदड़ांवाली और कंवरपुरा में सरपंच का पद रिक्त है। सिरसा ब्लॉक समिति के वार्ड नंबर दो, 17 और 22 में पद रिक्त हैं। इसी तरह पंच पद के लिए भागसर वार्ड नंबर पांच, रंगा वार्ड नंबर पांच, देसूजोधा वार्ड नंबर एक, दया सिंह थेहड़ वार्ड नंबर 10, मिठनपुरा वार्ड नंबर एक और दस, करीवाला वार्ड नंबर एक, रत्ताखेड़ा वार्ड नंबर पांच, खेड़ी वार्ड नंबर छह, कुम्हारिया वार्ड नंबर आठ, जमाल वार्ड नंबर पांच, रामपुरा ढिल्लो वार्ड नंबर आठ, चाहरवाला वार्ड नंबर दो, अलीमोहम्मद वार्ड नंबर छह, धर्मपुरा वार्ड नंबर आठ, जंडवाला जटान वार्ड नंबर तीन, नुहियांवाली वार्ड नंबर दो, सिंहपुरा वार्ड नंबर एक व छह में उप चुनाव करवाए जाने हैं। इसी तरह दारेवाला में वार्ड नंबर छह, चकराइयां में वार्ड नंबर पांच, थेड़ी बाबा सावन सिंह में वार्ड नंबर दो में पंच पद रिक्त हैं।
चुनाव तिथि और परिणाम
-
मतदान की तिथि: 15 जून (सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक)
-
मतगणना एवं परिणाम: मतदान के तुरंत बाद, उसी दिन
नामांकन की प्रक्रिया
-
नामांकन पत्र दाखिल करने की तिथि: 24 मई से 30 मई
(25 और 29 मई को अवकाश रहेगा) -
समय: सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक
-
नामांकन पत्रों की जांच: 31 मई
-
नामांकन वापसी की अंतिम तिथि: 2 जून
-
उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटन: 2 जून को दोपहर बाद
चुनाव किस पद के लिए और कहाँ?
सरपंच पद (4 स्थानों पर रिक्तियाँ):
-
रामपुरा बिश्रोइयां
-
नीमला
-
गिदड़ांवाली
-
कंवरपुरा
ब्लॉक समिति सदस्य (3 वार्डों में):
-
वार्ड नंबर 2, 17, 22 (सिरसा ब्लॉक पंच पद (22 वार्डों में):
-
भागसर (वार्ड 5)
-
रंगा (वार्ड 5)
-
देसूजोधा (वार्ड 1)
-
दया सिंह थेहड़ (वार्ड 10)
-
मिठनपुरा (वार्ड 1, 10)
-
करीवाला (वार्ड 1)
-
रत्ताखेड़ा (वार्ड 5)
-
खेड़ी (वार्ड 6)
-
कुम्हारिया (वार्ड 8)
-
जमाल (वार्ड 5)
-
रामपुरा ढिल्लो (वार्ड 8)
-
चाहरवाला (वार्ड 2)
-
अलीमोहम्मद (वार्ड 6)
-
धर्मपुरा (वार्ड 8)
-
जंडवाला जटान (वार्ड 3)
-
नुहियांवाली (वार्ड 2)
-
सिंहपुरा (वार्ड 1, 6)
-
दारेवाला (वार्ड 6)
-
चकराइयां (वार्ड 5)
-
थेड़ी बाबा सावन सिंह (वार्ड 2)
पंचायती राज चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू
राज्य चुनाव आयोग हरियाणा द्वारा प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं में आम व उप चुनाव करवाने के लिए अधिसूचना जारी की गई है। जारी चुनाव कार्यक्रम अनुसार 15 जून 2025 को चुनाव होंगे। मतदान केंद्रों पर मतदान समाप्ति के तुरंत बाद मतगणना होगी और उसके तुरंत बाद परिणाम घोषित किया जाएगा। अधिसूचना अनुसार आदर्श आचार संहिता तुरंत प्रभाव से उन क्षेत्रों में लागू हो गई है, जहां पर चुनाव होंगे।
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) शांतनु शर्मा ने बताया कि इस अवधि के दौरान आदर्श आचार संहिता का पालन किया जाए। संबंधित क्षेत्रों में न तो किसी नई परियोजना का शिलान्यास किया जाएगा और न ही किसी परियोजना/भवन आदि का उद्घाटन किया जाएगा। आदर्श आचार संहिता के किसी भी उल्लंघन को गंभीरता से लिया जाएगा।