पैंतालिसा गौशाला कागदाना में नए शेड की रखी नींव. 

समाजसेवी डॉ जगदीश रूहिल ने नींव रखकर निर्माण कार्य शुरू करवाया
 
डॉ जगदीश रूहिल ने कहा कि गायों की सेवा और रक्षा करना हमारा परम धर्म है।

चोपटा।  राजस्थान की सीमा से सटे हरियाणा के पैंतालिसा क्षेत्र गौ सेवकों की कमी नहीं है।  गायों की सेवा के लिए लोग हर समय तत्पर रहते हैं। इसी कड़ी गांव कागदाना के गो भक्तों द्वारा पैंतालिसा गौशाला कागदाना में गायों की सेवा के लिए नए शेड निर्माण की नींव रखी गई।

शेड की नींव समाजसेवी डॉ जगदीश रूहिल ने रखी। यह जानकारी देते हुए समाजसेवी कृष्ण कुमार रूहिल ने बताया कि पैंतालिसा गौशाला कागदाना में गायों को धूप में बारिश से बचाने के लिए के लिए एक शेड की ओर जरूरत थी, ग्रामीणों व गौशाला कमेटी के आगरा पर रूहील परिवार द्वारा एक शेड निर्माण का कार्य शुरू किया गया है।

जिसमें रूहील परिवार के साथ-साथ ग्रामीणों ने भी पूरा सहयोग दिया है। उन्होंने बताया कि शेड निर्माण के लिए डॉ जगदीश रूहिल ने नए शेड की नींव रखी।

इस मौके पर डॉ जगदीश रूहिल ने कहा कि गायों की सेवा और रक्षा करना हमारा परम धर्म है। गौशाला में गौ सेवकों व गायों की जरूरत की चीजों की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।

इस मौके पर डॉक्टर धर्मपाल गढ़वाल, राकेश पटवारी, राय सिंह बैनीवाल, राजेंद्रडॉ पवन शर्मा, तुलसीराम, मदन शर्मा, श्याम ठाकुर, विजय कुमार, रणजीत सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।