रैली निकालकर व मेहंदी रचाकर दिया बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश।
सिरसा। गांव खैरेकां में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पर्यवेक्षक सुष्मिता ने की। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं व किशोर लड़कियों को पर्यवेक्षक सुष्मिता ने बताया कि उनके गांव में लिंगानुपात कम हैं, जिसका सबसे बड़ा कारण है महिलाओं में जागरूकता की कमी।
उन्होंने बताया सरकार की ओर से बेटियों के लिए अनेक प्रकार की कल्याणकारी योजनाएं चलाई गई, जिसका आमजन लाभ उठा सकता है। सुष्मिता ने बताया कि कन्यादान योजना, लाडो योजना, आपकी बेटी हमारी बेटी, एलआईसी योजना सहित अनेक योजनाएं हैं।
इस मौके पर गांव की महिलाओं व युवतियां ने अपने हाथों पर मेहंदी लगाकर गांव के लोगों को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के प्रति जागरूक किया। सुपरवाइजर सुष्मिता ने भू्रण हत्या करने वालों के संबंध में महिलाओं से सही समय पर जानकारी देने का आह्वान किया, ताकि इसे करने वालों व करवाने वालों को सजा दिलवाई जा सके।
इस मौके पर किशोर लड़कियों को मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में भी विस्तार से बताया गया। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की शपथ दिलवाई गई व गांव में जागरूकता रैली भी निकाली गई। इस मौके पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ममता, माया, सिमरजीत, शकुंतला, लक्ष्मी, प्रियंका, कैलाश सहित महिलाएं व किशोर युवतियां भी उपस्थित थीं।